Advertisement
नयी ट्रेन का तोहफा पाकर यात्री गदगद
शुरुआत. मुख्यमंत्री ने हटिया-एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दिखायी हरी झंडी रांची : इससे पहले हटिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रेलवे ने एक साल से भी कम समय में यह मांग पूरा की है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु बधाई के पात्र है. […]
शुरुआत. मुख्यमंत्री ने हटिया-एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दिखायी हरी झंडी
रांची : इससे पहले हटिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रेलवे ने एक साल से भी कम समय में यह मांग पूरा की है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु बधाई के पात्र है. इस ट्रेन से यात्रियों को काफी लाभ होगा.
श्री दास ने कहा कि यहां के यात्रियों के साथ दोहरा मापदंड नहीं अपनाया जाना चाहिए. रेल अधिकारी यहां के लोगों के लिए पुराने कोच नहीं भेजें, बल्कि हमारे यहां के सभी पुराने कोच हटाये जायें अौर उसकी जगह नये कोच दिये जायें. उन्होंने रेल मंत्रालय से मांग की है कि इस ट्रेन का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखा जाये, ताकि दक्षिण भारत के लोग भी हमारे इस वीर शहीद के बारे में जान सकें.
राजस्व देने में दूसरा सबसे बड़ा राज्य : मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे को राजस्व देने के मामले में ओड़िशा के बाद झारखंड का नंबर आता है. जैसे ही लौह अयस्क की ढुलाई शुरू होगी, झारखंड पहले नंबर पर आ जायेगा. इसके बावजूद यहां रेलवे का न तो वांछित विकास अौर न ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं.
यहां के लोगों को भी अच्छी सुविधाएं मिलें, इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री से बातचीत की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस दिशा में प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री ने यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने की अपील की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने उदघाटन भाषण में जेडआरयूसीसी सदस्य अशोक नागपाल को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी .
राज्य में 8400 करोड़ की परियोजना चल रही है
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि राज्य में रेलवे की 8400 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं. इन्हें जल्द पूरा किया जाना चाहिए. राज्य सरकार ने अपने हिस्से की अंश राशि रेलवे को दे दी है.
रांची-बरकाकाना-हजारीबाग-कोडरमा रेल मार्ग, रांची-लोहरदगा-टोरी परियोजना, कोडरमा-तिलैया, कोडरमा-गिरिडीह परियोजना और दुमका-रामपुर हाट का काम पूरा हो चुका है. गिरिडीह स्टेशन का निर्माण जल्द किया जाये. गोड्डा-हंसडीहा परियोजना में जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. इनके अलावा नयी परियोजना पीरपैती-जसीडीह पूर्णता की ओर है. उन्होंने राज्य में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में भी तेजी लाने का आग्रह किया.
जमशेदपुर के जुगसलाई, रांची में बिरसा चौक, चुटिया में आरअोबी का काम जल्द पूरा हो. उन्होंने रांची से जमशेदपुर के बीच एक इएमयू ट्रेन भी चलाने, रांची-जमशेदपुर के साथ ही धनबाद स्टेशन को स्मार्ट स्टेशन की सूची में शामिल करने, रांची-जमशेदपुर सीधी लाइन का काम जल्द शुरू करने की मांग की है. उदघाटन समारोह में जेडआरयूसीसी सदस्य मुकेश कुमार, सज्जन सर्राफ, डीआरयूसीसी सदस्य प्रेम कटारूका, डाॅ एसएस अख्तर, श्री वर्मा, प्रदीप जैन, स्टेशन सलाहकार समिति के संदीप नागपाल, चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, डाॅ रवि भट्ट,सहित अन्य गण्यमान्य लोग व रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे.
अतिथियों ने कहा
कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने हटिया-एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन चलाने और हरिद्वार वाया लखनऊ सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की.
राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि रेलवे में काफी बदलाव आया है विशेषकर हटिया व रांची स्टेशन में इसके लिए रेल मंत्रालय बधाई के पात्र हैं. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि रेल प्रशासन यहां के लोगों के लिए अौर बेहतर सुख सुविधा उपलब्ध कराये. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आशिष कुमार गोयल ने स्वागत भाषण दिया. डीआरएम अंशुल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन सीनियर डीसीएम नीरज कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement