अगरबत्ती फैक्टरी में आग लगी, लाखों का नुकसान
रांची : बरियातू (जोड़ा तालाब के समीप) इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित श्री अंबिका परफ्यूमरी वर्क्स नामक अगरबत्ती फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से गुरुवार की सुबह चार बजे आग लग गयी़ इससे अगरबत्ती बनाने के लिए रखा स्टिक, स्टैंड, सेट, अगरबत्ती में लगने वाला मशाला, सेंट, गोदाम दरवाजा, माेटर व तार आदि जल गया़ अगरबत्ती फैक्टरी के […]
रांची : बरियातू (जोड़ा तालाब के समीप) इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित श्री अंबिका परफ्यूमरी वर्क्स नामक अगरबत्ती फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से गुरुवार की सुबह चार बजे आग लग गयी़ इससे अगरबत्ती बनाने के लिए रखा स्टिक, स्टैंड, सेट, अगरबत्ती में लगने वाला मशाला, सेंट, गोदाम दरवाजा, माेटर व तार आदि जल गया़ अगरबत्ती फैक्टरी के संचालक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में दो लाख रुपये का सामान जल कर स्वाहा हो गया़ आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया़