लूट के शिकार हुए व्यवसायी से मिलने पहुंचे मंत्री
रांची : पंडरा बाजार समिति के लूट के शिकार हुए व्यवसायी वीरेंद्र कुमार गुप्ता से मिलने गुरुवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह पहुंचे़ उन्होंने घटना की पूरी जानकारी व्यवसायी से ली़ मंत्री ने बिजली की समुचित व्यवस्था, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम व बैंकिंग सेवा का समय बाजार के कार्य अवधि के अनुरूप किये जाने […]
रांची : पंडरा बाजार समिति के लूट के शिकार हुए व्यवसायी वीरेंद्र कुमार गुप्ता से मिलने गुरुवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह पहुंचे़ उन्होंने घटना की पूरी जानकारी व्यवसायी से ली़
मंत्री ने बिजली की समुचित व्यवस्था, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम व बैंकिंग सेवा का समय बाजार के कार्य अवधि के अनुरूप किये जाने पर जोर दिया़ इस दौरान रांची चेंबर ऑफ काॅमर्स के संचालक शंभु प्रसाद गुप्ता, संजय माहुरी, हरि कनोडिया, उदय चौधरी, कपिल साहू सहित कई व्यवसायी उपस्थित थे़ गौरतलब है कि 25 अक्तूबर की रात अपराधियों ने वीरेंद्र कुमार गुप्ता से ढाई लाख रुपये लूट लिया था.