रिश्वत लेते पशुपालन पदाधिकारी गिरफ्तार

रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को सिमडेगा से जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राणा प्रताप को 25 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उसने उदय भेंगर से अनुकंपा पर नौकरी दिलाने और इससे संबंधित आवेदन आगे बढ़ाने के नाम पर रिश्वत लिये थे. डॉ राणा प्रताप मूल रूप से बांका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 7:53 AM
रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को सिमडेगा से जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राणा प्रताप को 25 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उसने उदय भेंगर से अनुकंपा पर नौकरी दिलाने और इससे संबंधित आवेदन आगे बढ़ाने के नाम पर रिश्वत लिये थे. डॉ राणा प्रताप मूल रूप से बांका के अमरापुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है़
एसीबी के प्रवक्ता एसपी आलोक कुमार के अनुसार, उदय भेंगरा तोरपा के रहनेवाले हैं. उनके पिता श्यामा मुंडा की मौत हो चुकी है. अपने पिता के स्थान पर अनुकंपा पर नौकरी पाने के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी (सिमडेगा) के कार्यालय में आवेदन दिया था.
नौकरी दिलाने और आवेदन आगे बढ़ाने के नाम पर डॉ राणा प्रताप ने उदय भेंगर से 25 हजार रुपये मांगे. उदय भेंगरा ने एसीबी को पूरी बात बतायी. एसीबी ने जांच में आरोप को सही पाया. इसके बाद एडीजी पीआरके नायडू के निर्देश पर एसीबी की टीम को सिमडेगा भेजा गया. जहां अधिकारियों ने डॉ राणा प्रताप को उदय भेंगर से रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version