डाकघरों में गोल्ड बांड का आवंटन 17 नवंबर से

रांची : झारखंड के 13 प्रधान डाकघरों में सोवरेन गोल्ड बांड (स्वर्ण बंध पत्र) के लिए दो नवंबर तक आवेदन लिये जायेंगे. इसकी बिक्री 24 अक्तूबर से शुरू की गयी है. रांची, जमशेदपुर, धनबाद, पलामू, देवघर समेत सभी प्रधान डाकघरों में गोल्ड बांड के आवेदन उपलब्ध कराये गये हैं. आवेदकों को 17 नवंबर से गोल्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 4:36 AM
रांची : झारखंड के 13 प्रधान डाकघरों में सोवरेन गोल्ड बांड (स्वर्ण बंध पत्र) के लिए दो नवंबर तक आवेदन लिये जायेंगे. इसकी बिक्री 24 अक्तूबर से शुरू की गयी है. रांची, जमशेदपुर, धनबाद, पलामू, देवघर समेत सभी प्रधान डाकघरों में गोल्ड बांड के आवेदन उपलब्ध कराये गये हैं. आवेदकों को 17 नवंबर से गोल्ड बांड आवंटित किया जायेगा.
डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि योजना के तहत कोई भी निवेशक एक ग्राम सोने पर न्यूनतम निवेश कर सकता है.अधिकतम निवेश की सीमा 500 ग्राम तय की गयी है. भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से एक ग्राम गोल्ड बांड की कीमत 2957 रुपये तय की गयी है. श्री कुमार ने बताया कि बांड के जारी होने के बाद आठ वर्ष में निवेश की गयी राशि परिपक्व होगी, जबकि इसमें पांचवें वर्ष के बाद एग्जिट (निकासी) की सुविधा भी दी गयी है.
सरकार की तरफ से बंध पत्र पर कर्ज लेने की सुविधा भी प्रदान की गयी है. आवेदकों को अपने आवेदन के साथ नो योर कस्टमर (केवाइसी) फॉर्म भी देना होगा. आवेदकों को मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट व पैन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज भी देना होगा. निवेशकों को नगद, चेक अथवा ड्राफ्ट के माध्यम से स्वर्ण बांड खरीदना होगा. इस पर सरकार की तरफ से 2.75 प्रतिशत की ब्याज भी मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version