19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर राजधानी में हर सड़क पर लगा जाम ही जाम

रांची : धनतेरस के कारण शुक्रवार को दिन से ही पूरा शहर जाम रहा़ जैसे ही शाम हुई, मेन रोड, अपर बाजार,रातू रोड, सरकुलर रोड, कांटाटोली, कोकर, डंगरा टोली, किशोरगंज, हरमू रोड में जाम लग गया. धनतेरस के कारण अधिकतर दुकानें रोड पर लगी हुई थी़ खरीदारी करनेवालों ने वाहन रोड पर लगा रखा था, […]

रांची : धनतेरस के कारण शुक्रवार को दिन से ही पूरा शहर जाम रहा़ जैसे ही शाम हुई, मेन रोड, अपर बाजार,रातू रोड, सरकुलर रोड, कांटाटोली, कोकर, डंगरा टोली, किशोरगंज, हरमू रोड में जाम लग गया. धनतेरस के कारण अधिकतर दुकानें रोड पर लगी हुई थी़ खरीदारी करनेवालों ने वाहन रोड पर लगा रखा था, इस कारण गाड़ियों को आने-जाने की जगह नहीं मिल रही थी, लिहाजा जाम की समस्या उत्पन्न होती रही. अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक अत्याधिक भीड़ थी. इस कारण इस सड़क पर वाहन चल नहीं, बल्कि रेंग रहे थे़
हालांकि मेन रोड में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो, कोतवाली ट्रैफिक थाना प्रभारी रामदेव रवि, सरकुलर व कोकर रोड में लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, हरमू रोड व किशोरगंज में जाम को संभालने के लिए डीएसपी राधा प्रेम किशोर व गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी अशोक सिंह लगे हुए थे़ एसएसपी ने आदेश दिया था कि ट्रैफिक के जवान व पदाधिकारी जाम न लगने दे़ रोड के किनारे वाहनों को पार्क नहीं करने दे़ रोड के किनारे लगे वाहनों को क्रेन से जब्त भी किया गया़ कडरू पुल पर वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण अतिरिक्त जवानों को वहां ट्रैफिक संभालने के लिए लगाया गया था़ ट्रैफिक एसपी संजय रंजन भी जाम से निजात दिलाने के लिए मुख्य रोड में घूम रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें