ब्राइट कंपनी का काम हो गया समाप्त, तो कैसे लगा है होर्डिंग
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को राजधानी का निरीक्षण किया. वह कचहरी रोड, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक गयी. निरीक्षण के दौरान ब्राइट कंपनी का होर्डिंग देख कर वह काफी नाराज हुई. उन्हाेंने निगम के अधिकारियों से पूछा कि जब कंपनी के साथ स्ट्रीट लाइट का अनुबंध समाप्त हो गया है, […]
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को राजधानी का निरीक्षण किया. वह कचहरी रोड, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक गयी. निरीक्षण के दौरान ब्राइट कंपनी का होर्डिंग देख कर वह काफी नाराज हुई. उन्हाेंने निगम के अधिकारियों से पूछा कि जब कंपनी के साथ स्ट्रीट लाइट का अनुबंध समाप्त हो गया है, तो कंपनी का हाेर्डिंग कैसे दिख रहा है. उन्होंने कहा कि बाजार शाखा और विद्युत शाखा से स्पष्टीकरण पूछना चाहिए. एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. मौके पर उप नगर आयुक्त संजय कुमार, सिटी मैनेजर शाहिद हसन सहित कई लोग मौजूद थे.