शो-रूम से 25 लाख की चोरी

शटर उठाकर भीतर घुसे चोर, 36 मिनट में दिया घटना को अंजाम. खोजी कुत्तों व फिंगर प्रिंट की टीम ने की मामले की जांच. दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरा में चोरों की हर हरकत कैद. जमशेदपुर : साकची पेनार रोड में डेढ़ माह पूर्व खुली डॉट कॉम शो रूम से 25 लाख रुपये मूल्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 5:03 AM
शटर उठाकर भीतर घुसे चोर, 36 मिनट में दिया घटना को अंजाम.
खोजी कुत्तों व फिंगर प्रिंट की टीम ने की मामले की जांच.
दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरा में चोरों की हर हरकत कैद.
जमशेदपुर : साकची पेनार रोड में डेढ़ माह पूर्व खुली डॉट कॉम शो रूम से 25 लाख रुपये मूल्य के ब्रांडेड मोबाइल फोन व लैपटॉप चोर ले उड़े. चोरों ने सुबह साढ़े चार बजे से पांच बजे के बीच घटना को अंजाम दिया. चोरों की संख्या सात थी और पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा में कैद है. सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी अनिमेष नैथानी ने खोजी कुत्ता तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को लेकर जांच शुरू की. खोजी कुत्ता शो रूम से साकची गोलचक्कर तक गया.
चोर शो रूम के मेन शटर को हल्का काटने के बाद उसे उठाकर भीतर घुसे और घटना को अंजाम दिया. चोर नकद 70 हजार रुपये समेत शो रूम से 23 लैपटॉप और सैंगसंग, ओपो, वीवो के लगभग 50 से 60 मोबाइल फोन ले गये. शो रूम के मालिक अनिल जगनानी के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सीसीटीवी फुटेज में सात की संख्या में चोर पैदल शो रूम के बाहर आते दिख रहे हैं.
उस समय सुबह के 4.30 बजे थे. एक युवक बैक से चदर निकालकर सामने बालकोनी में डालता है. बाद में कटर से शटर का कुछ हिस्सा काटकर पांच युवक शटर को उठाते है. इसके बाद दो युवक भीतर घुस जाते हैं. इस बीच एक ठेला वाला वहां से गुजरता है, जिसे देखकर बाहर बैठकर निगरानी कर रहे युवक दुबक जाते हैं.
ठेला वाले के जाने के बाद दूसरी चादर कर और घेराबंदी करते हैं. इधर, अंदर में घुसे दो युवक मुंह में काला कपड़ा बांध कर टॉर्च की मदद से शो केस व रैक में रखे सारे कीमती मोबाइल व लैपटॉप को बैग में भरने की तस्वीरें कैद है. चोरी के बाद खाली डिब्बे छोड़कर युवक बैग लेकर बाहर निकल जाते है. फिर सातों पैदल साकची गोलचक्कर की तरफ चले जाते हैं.
साढ़े आठ में स्टाफ ने शटर उठा देखा
शोरूम के मालिक के चाचा दिलीप जगनानी ने बताया कि शो रूम में सातीरामडेरा निवासी उमेश नामक स्टाफ सुबह साढ़े आठ बजे आया. उसने शटर उठा देखा और जानकारी भतीजा अनिल को दी. इसपर सभी लोग शो रूम पहुंचे. कुछ देरी के बाद साकची पुलिस भी आ गयी.

Next Article

Exit mobile version