चालक ने ही दोस्तों के साथ कर ली गाड़ी में रखे सामान की चोरी

खुलासा. कोकर की दुकान से चोरी गयी आठ एलइडी बरामद, तीन गिरफ्तार चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. गाड़ी के चालक ने ही दोस्तों के साथ मिल कर रांची से बोकारो ले जा रहे सामान की चोरी कर ली. वहीं, दूसरी घटना में घर की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर छह लाख के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 5:08 AM
खुलासा. कोकर की दुकान से चोरी गयी आठ एलइडी बरामद, तीन गिरफ्तार
चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. गाड़ी के चालक ने ही दोस्तों के साथ मिल कर रांची से बोकारो ले जा रहे सामान की चोरी कर ली. वहीं, दूसरी घटना में घर की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर छह लाख के जेवरात की चोरी कर ली गयी. कांटोटोली स्थित एक दुकान से भी चोरों ने नकद सहित लाखों के मोबाइल की चोरी कर ली है.
रांची/सिकिदिरी : सिकिदिरी पुलिस ने चोरी गयी आठ एलइडी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. चोरी के बाबत श्री हनुमान इंटरप्राइजेज, कोकर के प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने सिकिदिरी थाना में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन के दौरान अजीत सिंह (पिता शंभु सिंह, चूना भट्ठा, कोकर) के घर से आठ एलइडी टीवी बरामद की. यह जानकारी सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि उक्त तीनों ने योजना के तहत मिल कर इस घटना को अंजाम दिया था.
क्या है मामला. ओरमांझी-सिकिदिरी पथ पर ढेलुवाखुटा स्थित खालसा ढाबा के समीप से टाटा मैजिक (जेएच01एएस-9609) पर लोड 10 एलइडी गुरुवार की देर रात चोरी हो गयी थी.
टाटा मैजिक पर कोकर (रांची) स्थित श्री हनुमान इंटरप्राइजेज के आठ फ्रिज, चार वॉशिंग मशीन व 23 एलएडी लोड थे. जिसे पेटरवार व बोकारो ले जाना था. पुलिस के अनुसार टाटा मैजिक के चालक शिवशंकर गुप्ता (पिता रामकुमार गुप्ता, मल्लिक रोड, लालपुर) ने टायर पंक्चर के बहाने गुरुवार की रात लगभग 12:30 बजे वाहन को खालसा ढाबा के समीप खड़ा कर दिया.
उसके बाद अपने दोस्त राजेश महतो उर्फ बुंडू (पिता स्व बुधनाथ महतो, तिरिल कोकर) को फोन कर टेंपो लेकर ढेलुआखुटा बुलाया. राजेश टेंपो (जेएच01बीएस-8561) लेकर ढेलुआखुटा पहुंचा, तो दोनों टेंपो पर 10 एलइडी लोड कर अजीत सिंह के घर चले गये. वहां से अजीत सिंह ने अपने टेंपो से शिवशंकर गुप्ता को वापस ढेलुवाखुटा पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version