28 दिन में नौ किमी तक स्ट्रीट लाइट लगाने की चुनौती

राष्ट्रपति 26 नवंबर को करेंगे देवघर-बासुकीनाथ रोड पर लगायी जा रही स्ट्रीट लाइट का उदघाटन रांची : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 26 नवंबर को देवघर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ में लगायी गयी सोलर स्ट्रीट लाइट का उदघाटन करेंगे. यह काम जेरेडा कर रहा है. फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उदघाटन से पहले यह काम पूरा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 5:16 AM
राष्ट्रपति 26 नवंबर को करेंगे देवघर-बासुकीनाथ रोड पर लगायी जा रही स्ट्रीट लाइट का उदघाटन
रांची : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 26 नवंबर को देवघर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ में लगायी गयी सोलर स्ट्रीट लाइट का उदघाटन करेंगे. यह काम जेरेडा कर रहा है. फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उदघाटन से पहले यह काम पूरा कर लेना, क्योंकि यहां 40 किमी तक ही सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी गयी हैं. जबकि नौ किमी का काम अब भी बाकी है. इसके लिए काम तेजी से चल रहा है.
30 जुलाई 2013 को शुरू हुआ था काम
देवघर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम 30 जुलाई 2013 को शुरू किया गया. इसकी लागत 14 करोड़ रुपये है. योजना के तहत 100-100 केवीए के चार सोलर पावर प्लांट और 2500 स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे है. इसके बल्ब 50 वाट के होंगे. सूत्रों ने बताया कि अबतक 40 किमी का काम पूरा हो चुका है.
इसमें चार 100 केवीए के सोलर पावर स्टेशन बन चुके हैं. जो ढिबरीसार, सिरसानुनजर, जितरमोका, हिरणबाड़ा में है. एक विराजपुर में बनना है. इसके बनते ही सोलर स्ट्रीट लाइट का काम पूरा हो जायेगा. बताया गया कि एक सोलर पावर स्टेशन से 500 स्ट्रीट लाइट में बिजली आपूर्ति की जा रही है. गौरतलब है कि श्रावणी मेले के दौरान हजारों कांवरिया पैदल ही देवघर से बासुकीनाथ जाते हैं, जिनके लिए सोलर स्ट्रीट लाइट की योजना आरंभ की गयी.
समय पर पूरा करने का दिया गया है निर्देश : निशिकांत दुबे
गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने इस योजना के सांसद फंड से चार करोड़ रुपये दिये हैं. उन्होंने ही राष्ट्रपति से उदघाटन का समय लिया है. श्री दुबे ने कहा कि जो भी बचे हुए काम हैं, उसके लिए एक माह का समय काफी है. उस समय तक काम पूरा करने का निर्देश प्रशासन को दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि कांवरियों की सुविधा के लिए स्ट्रीट लाइट लगायी गयी हैं, लोगों को इससे काफी सुविधा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version