20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुर्वेद के चिकित्सकों को नौकरी देगी सरकार

आयुर्वेद दिवस पर कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में धन्वंतरि दिवस पर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने आयुर्वेद चिकित्सकों को सरकारी नौकरी देने की बात कही. रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि पुराण में आयुर्वेद का स्पष्ट वर्णन है. धन्वंतरि […]

आयुर्वेद दिवस पर कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा
सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में धन्वंतरि दिवस पर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने आयुर्वेद चिकित्सकों को सरकारी नौकरी देने की बात कही.
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि पुराण में आयुर्वेद का स्पष्ट वर्णन है. धन्वंतरि को चिकित्सक के रूप में पूजा जाता है. आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है.
आयुर्वेद के चिकित्सकों को सरकार नौकरी देगी. स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में धन्वंतरि दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बाद झारखंड ही एक ऐसा राज्य है, जो सबसे ज्यादा जड़ी-बूटी देता है. केंद्रीय आयुष विभाग से राज्य में आयुर्वेद मेडिसिन रिसर्च सेंटर की स्थापना की मांग की गयी है. यह संस्थान राज्य में आयुर्वेद के क्षेत्र में अलख जगा रहा है, इसलिए सरकार हर संभव सहायता के लिए तैयार है.
निदेशक डॉ हरिहर प्रसाद पांडेय ने कहा कि सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1980 में हुई थी. आज यह बृहद रूप ले चुका है. आयुष विभाग ने आयुर्वेद की महत्ता को देखते हुए इस दिन को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम में पूर्व सूचना आयुक्त बैजनाथ मिश्र और शिक्षक संघ के नेता ब्रजबिहारी पांडेय ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ अमिताभ पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजन पांडेय ने किया.
आयुर्वेद दिवस पर नि:शुल्क शिविर
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर सौ लोगों को परामर्श मिला. शिविर में डायबिटीज की जांच की गयी. जांच के बाद मरीजों के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें