गोला गोलीकांड : पुरी में था सुधीर कुमार, फिर भी बन गया अभियुक्त

रांची. रामगढ़ के गोला में 29 अगस्त को इनलैंड पावर लिमिटेड के बाहर हुए गोलीकांड में पुलिस ने सुधीर कुमार नामक युवक को अभियुक्त बनाया है. वह कुर्मी विकास मोरचा से जुड़ा हुआ है. सुधीर को पुलिस ने प्राथमिक अभियुक्त नहीं बनाया है, बल्कि मामले के अनुसंधानक ने जांच के दौरान उसे अभियुक्त बनाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 3:15 AM
रांची. रामगढ़ के गोला में 29 अगस्त को इनलैंड पावर लिमिटेड के बाहर हुए गोलीकांड में पुलिस ने सुधीर कुमार नामक युवक को अभियुक्त बनाया है. वह कुर्मी विकास मोरचा से जुड़ा हुआ है. सुधीर को पुलिस ने प्राथमिक अभियुक्त नहीं बनाया है, बल्कि मामले के अनुसंधानक ने जांच के दौरान उसे अभियुक्त बनाया है. उसका कहना है कि घटना के दिन वह गोला में था ही नहीं.

इस कारण उसके घटनास्थल पर होने का सवाल ही नहीं होता. सुधीर ने बताया कि 18 अगस्त को वह अपने दोस्तों के साथ ओड़िशा के पुरी गया था. वहां वह अपने दोस्तों के साथ तीन दिन तक रहा और एक सितंबर को वापस गोला लौटा. सुधीर ने इस बारे में लिखित सूचना रामगढ़ पुलिस को भी दी है. उसने पुरी जाने की ट्रेन का टिकट और वहां के जगन्नाथ मंदिर के सामने खिंचवायी गयी तसवीर को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया है. उसने पुलिस पर बेकसूरों को फंसाने का आरोप लगाया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version