अभिलाषाओं पर नियंत्रण जरूरी : फादर जोसफ
रांची: कांफ्रेंस ऑफ रिलीजियस इंडिया (सीआरआइ) के राष्ट्रीय सचिव व अंतरराष्ट्रीय वक्ता फादर जोसफ मन्नथ एसडीबी ने कहा कि अर्थपूर्ण धर्मसमाजी जीवन के लिए जरूरी है कि जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित रहे व अभिलाषाओं पर नियंत्रण हाे. अपने सामान्य कार्य भी प्रेम से करें और दूसरों की सेवा में खुशी महसूस करे़ं वह डाॅन […]
रांची: कांफ्रेंस ऑफ रिलीजियस इंडिया (सीआरआइ) के राष्ट्रीय सचिव व अंतरराष्ट्रीय वक्ता फादर जोसफ मन्नथ एसडीबी ने कहा कि अर्थपूर्ण धर्मसमाजी जीवन के लिए जरूरी है कि जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित रहे व अभिलाषाओं पर नियंत्रण हाे. अपने सामान्य कार्य भी प्रेम से करें और दूसरों की सेवा में खुशी महसूस करे़ं वह डाॅन बाॅस्को यूथ एंड एजुकेशनल सर्विसेज बरियातू में फादर्स, ब्रदर्स व सिस्टर्स के लिए अायोजित दो दिवसीय सेमिनार के समापन के मौके पर बोल रहे थे़ उन्होंने कहा कि दूसरों से सम्मानजनक तरीके से पेश आना महत्वपूर्ण है़.
सीआरआइ रांची यूनिट के अध्यक्ष फादर चार्ल्स एसडीबी, सिस्टर सुषमा एक्का व फादर जॉर्ज द्वारा उक्त कार्यक्रम में पूरे राज्य से आये 50 से प्रतिभागी शामिल हुए़.
संत अलबर्ट कॉलेज में वार्षिक संगोष्ठी
रांची. संत अलबर्ट कॉलेज में आदिवासी संघर्ष व उनके संवैधानिक अधिकार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में फादर शशि भूषण कुल्लू ने आदिवासी अस्मिता : सघर्ष का संक्षिप्त इतिहास व चुनौतियां, फादर सुमन एक्का ने अादिवासियों की संवैधानिक पहचान व अधिकार : तथ्य, परिपालन, बाधाएं व समाधान, फादर अजय खलखो ने आदिवासी अत्याचार के विरुद्ध संवैधानिक प्रावधान तथा फादर रफाएल टोप्पो ने छठी अनुसूची व स्वशासी जिला परिषद के अधिकार व कार्य : आदिवासी क्षेत्र प्रशासन के लिए एक प्रारूप विषय पर अपने पत्र प्रस्तुत किये़ हर प्रस्तुति के बाद प्रश्नोत्तर सत्र हुआ़