शनिवार की सुबह वह उठा और नित्य क्रिया के बाद वापस अपने बेड पर चला गया. कुछ घंटे के बाद दोपहर लगभग 12 बजे अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुन कर थाना में तैनात जवान गैरेज में पहुंचे, वहां देखा कि जवान संतोष सिंह अपने बिस्तर पर खून से लथपथ घायल पड़ा हुआ था. उसकी सर्विस राइफल भी पास में ही उसके हाथ के नजदीक पड़ी थी. गोली जवान के गले के आर-पार होकर दीवार में जा घुसी थी. उक्त घटना के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गयी.
Advertisement
जवान ने खुद को मारी गोली, मौत
गिरिडीह/रांची: गावां थाना में तैनात जैप पांच के जवान संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को अपने सर्विस इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली. घटना की जानकारी मिलने पर जैप के पदाधिकारी और गावां थाना के प्रभारी थानेदार मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में घायल जवान को इलाज के लिए गिरिडीह ले जाने के लिए […]
गिरिडीह/रांची: गावां थाना में तैनात जैप पांच के जवान संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को अपने सर्विस इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली. घटना की जानकारी मिलने पर जैप के पदाधिकारी और गावां थाना के प्रभारी थानेदार मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में घायल जवान को इलाज के लिए गिरिडीह ले जाने के लिए गावां से निकले, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. जवान बिहार के बक्सर जिला के चिलहरी गांव का निवासी था. संतोष मार्च 2016 से गावां थाना में पदस्थापित था. हालांकि छुट्टी पर जाने के बाद देर से ड्यूटी आने के कारण उसे डेढ़ माह पूर्व निलंबित कर दिया गया था.
पांच दिनों पूर्व दिया था योगदान, डिप्रेसन में था जवान : जानकारी के अनुसार निलंबन समाप्ति के बाद वह अपने घर गया था व पांच दिन पूर्व ही घर से वापस आकर गावां थाना में योगदान दिया था. साथी जवानों ने बताया कि इस बार ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद से संतोष काफी तनाव में था. तनाव के कारण ही संतोष जैप के लिए आवंटित कमरों में नहीं रह कर थाना परिसर में ही गाड़ियों के रखने के लिए बनाये गये गैरेज में अकेले रह रहा था. शुक्रवार की रात्रि बारह बजे से दो बजे तक संतोष रात्री संतरी की ड्यूटी करने के बाद गैरेज में सोने गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement