झारखंड और गोवा सरकार के बीच एमओयू
रांची. केंद्र सरकार की मुहिम एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत झारखंड व गोवा सरकार के बीच नयी दिल्ली में एमओयू किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुए एमओयू पर झारखंड सरकार की ओर से वित्त सचिव अमित खरे व ऊर्जा सचिव आरके ने हस्ताक्षर किये. एमओयू के तहत झारखंड व गोवा सरकार […]
रांची. केंद्र सरकार की मुहिम एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत झारखंड व गोवा सरकार के बीच नयी दिल्ली में एमओयू किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुए एमओयू पर झारखंड सरकार की ओर से वित्त सचिव अमित खरे व ऊर्जा सचिव आरके ने हस्ताक्षर किये. एमओयू के तहत झारखंड व गोवा सरकार आपस में विद्यार्थियों, लेखकों व कवियों के माध्यम से संस्कृति का आदान-प्रदान करेगी. दोनों राज्य एक-दूसरे के पर्यटन विकास के लिए काम करेंगे.
मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा समेत अन्य महान आदिवासी सेनानियों व नेताओं को याद किया. उन्होंने कहा गया कि उनकी यादों को अमर करने के लिए विशेष तौर पर म्यूजियम बनाये जाने चाहिए.