profilePicture

राज्य के विकास में रोड़ा बननेवालों से सख्ती से निबटेंगे : डीजीपी

रांची. डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि झारखंड के विकास में रोड़ा बननेवालों से चाहे वह नक्सली, उग्रवादी या कोई भी विध्वंसक शक्ति हो, झारखंड पुलिस उसे सख्ती से निबटेगी़ पुलिस, पब्लिक व मीडिया ने झारखंड के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है़ डीजीपी कचहरी के सिटी कंट्रोल परिसर में स्थित यातायात विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 1:25 AM
रांची. डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि झारखंड के विकास में रोड़ा बननेवालों से चाहे वह नक्सली, उग्रवादी या कोई भी विध्वंसक शक्ति हो, झारखंड पुलिस उसे सख्ती से निबटेगी़ पुलिस, पब्लिक व मीडिया ने झारखंड के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है़ डीजीपी कचहरी के सिटी कंट्रोल परिसर में स्थित यातायात विभाग के प्रांगण में झारखंड पुलिस व ऑर्किड मेडिकल सेंटर के सहयोग से शुरू किये गये हेलो मेडिसीन व हेलो एंबुलेंस के उदघाटन के मौके पर यह बातें कही़ पुलिस ने दावा किया कि पांच मिनट में घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंचेगी.

इसके लिए 7100100 अथवा 100 नंबर पर कॉल करना होगा़ उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किये गये पुलिसकर्मी : डीजीपी ने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एएसआइ अवधेश कुमार ठाकुर व ट्रैफिक सिपाही अशोक कुमार को सम्मानित किया. डीपीजी ने उन्हें पांच हजार रुपये नगद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर आर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से ऑन स्पॉट लाटरी ड्रॉ का आयोजन किया गया़ लॉटरी का टिकट सुबह में पुलिसकर्मियों को बांटा गया था़.

डीजीपी ने की बैठक : डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. उस दौरान उन्होंने ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरडी) द्वारा दिये गये निर्देशों पर चर्चा की. प्रभावी प्रबंधन, पूछताछ मैनेजमेंट आदि बिंदुओं पर मिले निर्देशों को लागू करने पर विचार-विमर्श किया.

Next Article

Exit mobile version