वित्त रहित शिक्षक परीक्षा का करेंगे बहिष्कार कल से 886 संस्थानों में बेमियादी हड़ताल

रांची: झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के आह्वान पर राज्य के 886 शिक्षण संस्थानों में 12 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. हड़ताल में 525 स्थापना अनुमति प्राप्त हाइस्कूल, 300 इंटर कॉलेज, 25 स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त संस्कृत विद्यालयों सहित 36 नव प्रस्वीकृति प्राप्त मदरसा शामिल होंगे. संस्थानों में तालाबंदी रहेगी. हड़ताली शिक्षाकर्मी पठन-पाठन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 7:30 AM

रांची: झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के आह्वान पर राज्य के 886 शिक्षण संस्थानों में 12 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. हड़ताल में 525 स्थापना अनुमति प्राप्त हाइस्कूल, 300 इंटर कॉलेज, 25 स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त संस्कृत विद्यालयों सहित 36 नव प्रस्वीकृति प्राप्त मदरसा शामिल होंगे. संस्थानों में तालाबंदी रहेगी. हड़ताली शिक्षाकर्मी पठन-पाठन के साथ-साथ परीक्षा कार्य में शामिल नहीं होंगे.

21 फरवरी से शुरू होनेवाली मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षाओं में भी सहयोग नहीं करने की घोषणा की गयी है. 15 फरवरी से स्कूल-कॉलेजों के गेटों पर धरना दिया जायेगा. 19 फरवरी के बाद बिरसा चौक पर धरना शुरू किया जायेगा.

संबद्ध डिग्री कॉलेजों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन देने का निर्णय किया गया. सोमवार को मोरचा की समीक्षा बैठक में हड़ताल की तैयारियों का जायजा लिया गया. कहा गया कि सरकार विधानसभा में की गयी घोषणा व कैबिनेट में लिये गये निर्णयों को भी लागू नहीं कर रही है. इस अवसर पर रघुनाथ सिंह, सुरेंद्र झा, नरोत्तम सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, अरविंद सिंह, बलदेव पांडेय, एचपी शुक्ला, विनोद कुमार, देवनाथ सिंह, मुस्तफा कासमी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version