शिक्षकों ने चुनाव कार्यो से मुक्त रखने की मांग की

रांची: विश्वविद्यालय शिक्षकों ने आगामी चुनाव को देखते हुए चुनाव कार्य से स्वयं को मुक्त रखने का आग्रह किया है. इसे लेकर एसएस मेमोरियल कॉलेज शिक्षक संघ की बैठक हुई. इसमें शिक्षकों ने चुनाव कार्य से मुक्त रखने के लिए प्राचार्य को प्रतिवेदन देने तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया. कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 7:30 AM

रांची: विश्वविद्यालय शिक्षकों ने आगामी चुनाव को देखते हुए चुनाव कार्य से स्वयं को मुक्त रखने का आग्रह किया है. इसे लेकर एसएस मेमोरियल कॉलेज शिक्षक संघ की बैठक हुई. इसमें शिक्षकों ने चुनाव कार्य से मुक्त रखने के लिए प्राचार्य को प्रतिवेदन देने तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया.

कहा गया कि कई शिक्षक विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से संबद्ध हैं व चुनाव में प्रत्याशी के रूप में खड़े होते हैं.

संघ के वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा महाविद्यालय संघ कोष से रूक्टा को प्रतिमाह सहयोग राशि 20 रुपये प्रति सदस्य देने, शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए नया परिचय पत्र देने का निर्णय लिया गया. कोषाध्यक्ष पीआर लाहा ने आय-व्यय प्रस्तुत किया. बैठक में श्रवण सिंह, आरके भगत, एजाज अहमद, राजकुमार, एमपी गुप्ता, एके सिंह, एसके सिन्हा, मधु जमुआर, आनंद ठाकुर, सावित्री, श्वेता, गोपाल, प्रेमा, राजश्री, धनेश्वर महतो, अनिल, शकील, रीता, किरण, आरबी सिंह व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version