जवान की अंत्येष्टि में उमड़े लोग

बुंडू: जम्मू-कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के जवान विष्णु चरण महतो की हर्ट अटैक से मौत हो गयी थी. शव मंगलवार को सेवा विमान से रांची लाया गया. यहां रांची सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने मातमी धुन के साथ अंतिम सलामी दी. शाम चार बजे शव बुंडू ले जाया गया. जवान का शव लाये आने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 2:04 AM
बुंडू: जम्मू-कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के जवान विष्णु चरण महतो की हर्ट अटैक से मौत हो गयी थी. शव मंगलवार को सेवा विमान से रांची लाया गया. यहां रांची सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने मातमी धुन के साथ अंतिम सलामी दी. शाम चार बजे शव बुंडू ले जाया गया. जवान का शव लाये आने की सूचना पर ब्लॉक मोड़ पर सैकड़ों लोग जुटे थे. यहां से शव को थाना परिसर ले जाया गया. जहां पुलिस पदाधिकारियों ने सलामी दी. सीआरपीएफ हेडक्वार्टर से आये हवलदार बीएन महतो ने थाना को जवान का शव सौंपा.
वहां से शव को जवान के पैतृक गांव पारमडीह ले जाया गया. शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. इधर, पत्नी फुलकुमारी देवी, माता राजबाला देवी व पिता करम महतो का रो-रो कर बुरा हाल था. जवान की अंतिम यात्रा में सिल्ली विधायक अमित महतो, जिप अध्यक्ष सुकरा मुण्डा, कांग्रेस नेता डॉ प्रकाश चंद्र उरांव, जिप प्रतिनिधि रामदुर्लभ मुंडा, प्रमुख परमेश्वरी सांडिल समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए.
अंत्येष्टि के लिए राशि दी : सीआरपीएफ मुख्यालय की ओर से जवान विष्णु के अंतिम क्रियाक्रम के लिए 50 हजार रुपये नकद दिया गया था. यह राशि मुख्यालय की ओर से आये सहायक कमांडेंट शिवकुमार ने विष्णु की पत्नी फुलकुमारी देवी को सौंपी.

Next Article

Exit mobile version