मोमेंटम झारखंड का बन गया लोगो

रांची : उद्योगों को आकर्षित करने के लिए राज्य में शुरू किये गये अभियान मोमेंटम झारखंड का लोगो बन गया है. मोमेंटम झारखंड के प्रचार प्रसार के लिए सरकार को अपनी सेवाएं देनेवाली कंपनी एड फैक्टर ने इस लोगो को तैयार किया है. इस लाेगाे काे बनाने पर 30 लाख की लागत आयी है. सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 2:04 AM
रांची : उद्योगों को आकर्षित करने के लिए राज्य में शुरू किये गये अभियान मोमेंटम झारखंड का लोगो बन गया है. मोमेंटम झारखंड के प्रचार प्रसार के लिए सरकार को अपनी सेवाएं देनेवाली कंपनी एड फैक्टर ने इस लोगो को तैयार किया है. इस लाेगाे काे बनाने पर 30 लाख की लागत आयी है. सरकार ने राज्य में उद्योगों को आकर्षित करने के लिए शुरू किये गये अपने अभियान को मोमेंटम झारखंड का नाम दिया है.

इसके प्रचार प्रसार के लिए उद्योग निदेशालय द्वारा चार कंपनियों की सेवा ली जा रही है. इन कंपनियों में इवाइ, सीआइआइ, एफआइसीसीआइ और एड फैक्टर के नाम शामिल हैं. हर कंपनी को अलग अलग तरह की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. नॉलेज पार्टनर के रूप में इवाइ नामक कंपनी की सेवा ली जा रही है. उसके 10 आदमी राज्य में काम कर रहे हैं. इसके बदले सरकार प्रति माह 22 लाख रुपये का भुगतान कर रही है. इस कंपनी को नीति बनाने, ब्रोशर बनाने आदि की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इवेंट पार्टनर के रूप में सीआइआइ और एफआइसीसीआइ की सेवा ली जा रही है.

इन दोनों कंपनियों को रोड शो आदि आयोजित करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इन्हें देश के अंदर होनेवाले रोड के कुल खर्च का 10 प्रतिशत और विदेशों में होनेवाले खर्च का 15 प्रतिशत बतौर फीस भुगतान करना है. इन कंपनियों के सहयोग से देश के अंदर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरू में रोड शो आयोजित किया जा चुका है. वहीं देश के बाहर अमेरिका में रोड शो आयोजित किया जा चुका है. फिलहाल सिंगापुर व जापान में रोड शो आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है. हैदराबाद और बेंगलुरू के रोड शो पर करीब 40 लाख रुपये खर्च का अनुमान है. अमेरिका में हुए रोड शो के लिए सरकार ने भारतीय दूतावास को एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है. इसमें टिकट का खर्च शामिल नहीं है.

मोमेंटम झारखंड के प्रचार प्रसार के लिए सरकार एड फैक्टर नामक कंपनी की सेवा ले रही है. उसे प्रचार प्रसार के लिए कुल तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है. कंपनी के साथ किये गये एकरारनामा के तहत लोगो बनाने के लिए उसे एकरारनामा की राशि के 10 प्रतिशत अर्थात 30 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है.

कंपनी ने लोगो बनाने के बाद भुगतान के लिए बिल पेश किया है.

Next Article

Exit mobile version