टीएसी सदस्यों काे किया अागाह, फूंका पुतला
रांची: झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास व टीएसी के 19 सदस्यों का अलबर्ट एक्का चौक पर पुतला फूंका. इस अवसर पर पूर्व मंत्री देवकुमार धान, सह संयोजक प्रेमशाही मुंडा व मोती कच्छप ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास व टीएसी के सदस्य आदिवासियों के कृषियोग्य भूमि को उद्योगपतियों को देने […]
रांची: झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास व टीएसी के 19 सदस्यों का अलबर्ट एक्का चौक पर पुतला फूंका. इस अवसर पर पूर्व मंत्री देवकुमार धान, सह संयोजक प्रेमशाही मुंडा व मोती कच्छप ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास व टीएसी के सदस्य आदिवासियों के कृषियोग्य भूमि को उद्योगपतियों को देने के लिए सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन करना चाहते है़ं
आदिवासियों को नक्सली बता कर उन पर गोलियां चलायी जा रही है़ खूंटी में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है़ तीन नवंबर को टीएसी की बैठक में यदि जमीन के मामले पर आदिवासी विरोधी प्रस्ताव आता है, तो इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा़ पुतला दहन के माध्यम से उन्हें अागाह किया जाता है़
उन्होंने कहा कि झारखंड में संविधान व मानवाधिकार का हनन हो रहा है़ यहां की सरकार के विरोध में आंदोलन लगातार जारी रहेगा़ आठ नवंबर को सभी जिला व प्रखंड मुख्यालयों में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जायेगा़ 14 दिसंबर को संपूर्ण झारखंड बंद रहेगा़ इस कार्यक्रम में निरंजना हेरेंज टोप्पो, चंपा कुजूर, नारायण उरांव, रूपचंद केवट, रायमुनी मुंडा, कुंदर्शी मुंडा, संजीत तिर्की, प्रदीप मुंडा, सोनू टोप्पो, शंभू उरांव, सन्नी मिंज, चंद्रशेखर मुंडा, कैलाश उरांव, सजन उरांव, दिलीप तिर्की, रोहित तिर्की, सन्नी लकड़ा व अन्य शामिल थे़