लोहरदगा : यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (लोहरदगा शाखा) के बैंक मैनेजर सुरेश भगत (50 वर्षीय) की मौत मोटरसाइकिल से गिरने के कारण हो गयी. उनके सिर में चोट लगी थी. वह पावरगंज स्थित राकेश अखौरी के मकान में किराये पर रहते थे. मूलत: वह रांची के कोकर के रहनेवाले थे. उनकी चार बेटियां हैं.
ऋण वसूली के लिए भक्सो गांव गये थे : बताया जाता है कि वह ऋण वसूली के सिलसिले में मंगलवार को बाइक से सदर थाना क्षेत्र के भक्सो गांव गये थे. रात करीब 8 बजे ऋण वसूली कर वह भक्सो से लोहरदगा के लिए निकले थे. बुधवार सुबह हरमू तालाब के पास मोटरसाइकिल में दबा उनका शव पाया गया. उनके सिर में गहरे घाव के निशान पाये गये, जबकि नाक और कान कटा था. ग्रामीणों को मामला संदिग्ध लग रहा है. सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का मानना है कि मौत दुर्घटना के कारण हुई है.