बैठक में अभिभावकों ने रखी मांग, शिक्षक और संयोजिका को हटायें, तब बच्चे जायेंगे स्कूल
चान्हो: प्रखंड के पाटुक स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 15 दिन से पठन-पाठन बंद है. बताया जा रहा है कि शिक्षक के रवैये को लेकर बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया हैै. अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक न तो सही ढंग से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देते हैं व न ही सही […]
चान्हो: प्रखंड के पाटुक स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 15 दिन से पठन-पाठन बंद है. बताया जा रहा है कि शिक्षक के रवैये को लेकर बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया हैै. अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक न तो सही ढंग से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देते हैं व न ही सही ढंग से बच्चों को मध्याह्न भोजन मिलता है.
इस मामले को लेकर गुरुवार को स्कूल परिसर में ग्रामीणों की प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. जिसमें अभिभावकों ने शिक्षक व संयोजिका पर मध्याह्न भोजन में बच्चों को आधा अंडा देने सहित कई अन्य आरोप लगाये.
मांग रखी कि जब तक शिक्षक राम हरि मुखियार व मध्याह्न भोजन की संयोजिका को हटाया नहीं जायेगा, वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. बाद में ग्रामीणों के हंगामे के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी. इस स्कूल में 40 बच्चे नामांकित हैं. यहां एक ही शिक्षक राम हरि मुखियार पदस्थापित हैं. इस बाबत पूछने पर शिक्षक ने भी स्वीकार किया कि करीब एक सप्ताह से बच्चों की उपस्थिति नगण्य है. हालांकि पठन-पाठन व मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी के आरोप को उन्होंने निराधार बताया.