खोड़हा दल व गणमान्य लोगों को किया गया सम्मानित, सोहराई जतरा में झूमे लोग
रांची: बजरा बरियातू में सोहराई जतरा गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. सुबह में विधि-विधान से पूजा की गयी. इसके बाद विभिन्न जगहों से आये खोड़हा दलों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया. देर रात तक लोगों ने पारंपरिक नृत्य का आनंद उठाया. मौके पर आयोजित समारोह में विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि जतरा अपने […]
रांची: बजरा बरियातू में सोहराई जतरा गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. सुबह में विधि-विधान से पूजा की गयी. इसके बाद विभिन्न जगहों से आये खोड़हा दलों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया. देर रात तक लोगों ने पारंपरिक नृत्य का आनंद उठाया. मौके पर आयोजित समारोह में विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि जतरा अपने समाज को जीवित रखने का एक बड़ा माध्यम है.
हम कहीं भी रहें, कुछ भी करें, पर समाज व संस्कृति को न भूलें. इस अवसर पर झारखंड राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ भी उपस्थित हुए. कार्यक्रम में बड़का बाजरा, टाइड़ कोचा, हुरुक टोली, जिरंगी टोली व ब रियातू खोड़हा तथा गांव के पाहन, अोहदार, कोटवार, मुंडा, घोड़ा, नारायण व झुबा (माहतो) को सम्मानित किया गया. शाम में बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नृत्य प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया. जतरा के आयोजन में लाखो भगत, जागरण मुंडा, भांदु उरांव, चुट्टू नायक, संचू गाड़ी, संजू गोप, जितेश्वर मुंडा, बरिश हेमरोम, जट्ठू मुंडा, अजय मुंडा, गुजरू मुंडा, मंगत उरांव, संदीप तिर्की, मनू, अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही.