कांटाटोली से ट्रक लेकर भाग रहा था सिपाही, लोगों ने पकड़ा
रांची: कांटाटोली के समीप गुरुवार की रात करीब 10: 30 बजे सिपाही कौशल किशोर ने पीसीआर के सहयोग से ट्रक को रुकवाया. जब ट्रक चालक विकास पाठक ने ट्रक रोक दिया, तब पीसीआर में तैनात जवानों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर उसे ट्रक से नीचे उतारा. इसके बाद सिपाही कौशल किशोर ट्रक चालक […]
रांची: कांटाटोली के समीप गुरुवार की रात करीब 10: 30 बजे सिपाही कौशल किशोर ने पीसीआर के सहयोग से ट्रक को रुकवाया. जब ट्रक चालक विकास पाठक ने ट्रक रोक दिया, तब पीसीआर में तैनात जवानों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर उसे ट्रक से नीचे उतारा. इसके बाद सिपाही कौशल किशोर ट्रक चालक से चाबी छीन कर कोकर चौक की ओर भागने लगे.
कोकर चौक के समीप स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा कर रोक लिया. सिपाही को पकड़ कर उससे साथ धक्का- मुक्की करने लगे. सूचना मिलने पर पीसीआर की टीम वहां पहुंची. सिपाही को पकड़ कर पीसीआर के हवाले कर दिया गया. कौशल किशोर ने बताया कि ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह को गिरिडीह से कुछ सामान मंगवाना था. इसलिए उसे पुलिस लाइन से ट्रक पकड़ कर लाने के लिए भेजा था.
उसने ट्रक लेकर भागना नहीं चाहिए था, लेकिन उससे गलती हो गयी. इधर, मामले में ट्रैफिक एसपी संजय सिंह ने कहा : मुझे ट्रैफिक के लिए गिरिडीह से ट्रॉली मंगवानी थी. इसलिए मैंने पुलिस लाइन से वाहन की व्यवस्था करने को कहा था. मैंने किसी को गाड़ी पकड़ कर लाने को नहीं कहा था. अगर सिपाही ने ऐसा किया है, तब यह गलत है.