रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज नई दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर रांची के हटिया स्टेशन से केरल के एर्नाकुलम जाने वाली नई साप्ताहिक ट्रेन का नाम बदलकर राज्य के स्वतंत्रता सेनानी ‘भगवान बिरसा मुंडा’ के नाम पर रखने की मांग की जिसे केंद्रीय मंत्री ने सहमति दे दी.एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने आज नई दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर उनसे इस ट्रेन का नाम ‘भगवान बिरसा मुंडा एक्स्प्रेस’ रखने का आग्रह किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि झारखंड सरकार की ओर से इस सिलसिले में आधिकारिक पत्र भी रेल मंत्रालय को सौंप दिया गया.मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से अपने आग्रह में कहा कि झारखंड में बिरसा मुंडा का स्वतंत्रता आंदोलन में ऐतिहासिक स्थान है अत: उनके नाम पर ट्रेन चलाये जाने से दक्षिण भारत में भी उनके बारे में जागृति आयेगी.मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह स्वयं इस ट्रेन को हटिया स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर एर्नाकुलम के लिए रवाना किया था