नक्सलियों ने मधुबन में दो घरों को विस्फोट कर उड़ाया

रांची/मधुबन: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने जैनियों के तीर्थस्थल मधुबन में विस्फोट कर दो भवनों को उड़ा दिया. घटना गुरुवार की रात लगभग 12.45 से 1.10 बजे के बीच की है. माओवादियों ने जहां मधुबन के भिरंगी मोड़ स्थित पूर्व नक्सली उदय महतो उर्फ कोकील महतो के मकान को उड़ा डाला, वहीं हटियाटांड़ में लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 12:54 AM
रांची/मधुबन: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने जैनियों के तीर्थस्थल मधुबन में विस्फोट कर दो भवनों को उड़ा दिया. घटना गुरुवार की रात लगभग 12.45 से 1.10 बजे के बीच की है. माओवादियों ने जहां मधुबन के भिरंगी मोड़ स्थित पूर्व नक्सली उदय महतो उर्फ कोकील महतो के मकान को उड़ा डाला, वहीं हटियाटांड़ में लगभग 4.5 करोड़ की लागत से बनाये गये डोलीवाला आश्रयगृह के निर्माणाधीन भवन को भी विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया.

बताया जाता है कि गुरुवार की रात लगभग 11.30 बजे 200-300 की संख्या में नक्सली भिरंगी मोड़ पहुंचे. भोजेदाह की ओर से आये नक्सलियों ने भिरंगी मोड़ से लेकर हटियाटांड़ तक की घेराबंदी की. रात लगभग 12.45 बजे माओवादियों ने पहले भिरंगी मोड़ स्थित पूर्व नक्सली उदय महतो के मकान में विस्फोट किया. विस्फोट से उदय का मकान पूरी तरह ढह गया.

विस्फोट के कारण उदय के ठीक सामने रहनेवाले श्याम तुरी का मकान का अगला हिस्सा व छत भी ढह गये. उदय के घर को उड़ाने के 20 मिनट के बाद माओवादियों ने हटियाटांड़ में लगभग 4.5 करोड़ की लागत से बन रहे डोलीवाला आश्रयगृह में भी सीरियल विस्फोट कर भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने पुलिस प्रशासन के साथ-साथ पूर्व नक्सली उदय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जाता है कि माओवादियों द्वारा की जा रही नारेबाजी में उदय को गद्दार, संगठन का 1.5 करोड़ रुपये लेकर भागनेवाला बताया जा रहा था.

घटना के चार घंटे के बाद पहुंचे पुलिस पदाधिकारी
बताया जाता है कि रात दो बजे अंतिम विस्फोट करने के बाद नक्सली चले गये. वहीं, रात 1.15 के आसपास डोलीवाला आश्रयगृह बनाने का काम कर रहे ठेकेदार मनोज सिंह ने मधुबन थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी. पूरी जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति की जानकारी एसपी अखिलेश बी वारियर को दी. सुबह में एसपी श्री वारियर व एएसपी दीपक कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया.

Next Article

Exit mobile version