30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पहल: जाम से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस शुरू कर रही नयी व्यवस्था,शुरू होगा पब्लिक एड्रेस सिस्टम

रांची: राजधानी के व्यस्तम चौक रातू रोड का न्यू मार्केट चौक व अरगोड़ा चौक को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस पब्लिक एड्रेस सिस्टम शुरू करेगी़ यह जानकारी ट्रैफिक डीएसपी टू राधा प्रेम किशोर ने ट्रैफिक भवन स्थित अपने कार्यालय में दी़ उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के तहत चौक के बीच एक […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची: राजधानी के व्यस्तम चौक रातू रोड का न्यू मार्केट चौक व अरगोड़ा चौक को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस पब्लिक एड्रेस सिस्टम शुरू करेगी़ यह जानकारी ट्रैफिक डीएसपी टू राधा प्रेम किशोर ने ट्रैफिक भवन स्थित अपने कार्यालय में दी़ उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के तहत चौक के बीच एक खंभा पर सीसीटीवी लगा रहेगा़ .

सीसीटीवी के फुटेज को मॉनिटर पर एक जवान देखता रहेगा़ जो भी वाहन रोड में ह्वाइट लाइन के अंदर लगा पाया जायेगा, उसका नंबर व गाड़ी कलर लाउडस्पीकर के माध्यम से एनाउंस कर बताया जायेगा़ इसके बाद भी वाहन वहां से नहीं हटाया जाता है, तो क्रेन के माध्यम से उसे जब्त कर लिया जायेगा तथा संबंधित वाहन चालक से जुर्माना वसूला जायेगा़ उन्होंने बताया कि आठ से 15 नवंबर के बीच यह सिस्टम प्रयोग के तौर पर उक्त दो चौक पर शुरू किया जायेगा़ उसके बाद शहर के सभी चौक पर इस सिस्टम को लागू कर दिया जायेगा़ इस व्यवस्था के तहत मैन पावर भी कम लगेगा और ट्रैफिक पुलिस को वाहनों को हटाने के लिए अनावश्यक मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी़

डोरंडा कॉलेज से अरगोड़ा चौक तक बनेगा आदर्श यातायात मार्ग
ट्रैफिक पुलिस की योजना डोरंडा कॉलेज से कडरू ब्रिज होते हुए अरगोड़ा चौक तक की सड़क को आदर्श यातायात मार्ग बनाने की योजना है़ इसके लिए आठ से 15 नवंबर के बीच जागरूकता रैली निकाली जायेगी़ जिसमें डोरंडा कॉलेज के लगभग एक हजार विद्यार्थी शामिल होंगे़ इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थी लोगों को यातायात नियम के संबंध में भी बतायेंगे़
ट्रैफिक पुलिस चौक-चौराहों को पॉलिथीन फ्री बनाने के लिए दुकानदारों से करेगी बात
डीएसपी राधा प्रेम िकशोर ने बताया कि आदर्श यातायात मार्ग के सभी दुकानदारों को मानक के अनुरूप पॉलिथीन का उपयोग करने को कहा जायेगा. फिर इसे इलाके को पॉलीथिन फ्री जोन घोषित किया जायेगा़ आदर्श यातायात मार्ग के अलावा शहर के सभी चौक को पॉलिथीन फ्री जोन बनाने के लिए दुकानदारों से ट्रैफिक पुलिस बात करेगी़ दुकानदारों से अपील की जायेगी कि वह ग्राहकों को तय मानक वाली पॉलिथीन में ही सामान दें.
निजी वाहन पर मरीज ले जानेवाले ट्रैफिक पुलिस को सूचना दें
डीएसपी ने कहा कि निजी वाहन से किसी भी अस्पताल में मरीज को ले जानेवाले व्यक्ति नजदीक के ट्रैफिक पोस्ट पर कौन से अस्पताल जाना है, गाड़ी का नंबर, कलर और रूट बता सकते हैं. ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति को सहूलियत प्रदान की जायेगी. ट्रैफिक एसपी, डीएसपी व ट्रैफिक थाना को भी फोन पर इस बात की भी जानकारी दी जा सकती है़ जानकारी मिलते ही तत्काल वायरलेस पर हर चौक पर जानकारी दे दी जायेगी़ उसके बाद उस वाहन को रूट क्लियर कर मंजिल तक पहुंचाने की जिम्मेवारी ट्रैफिक पुलिस की होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels