प्लास्टिक गोदाम में आग
रांची : हरमू के विद्यानगर स्थित प्लास्टिक गोदाम में सोमवार की सुबह 7़ 30 बजे पटाखे की चिनगारी से आग लग गयी़ इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी़ आसपास के लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका़ बाद में फायर ब्रिगेड की […]
रांची : हरमू के विद्यानगर स्थित प्लास्टिक गोदाम में सोमवार की सुबह 7़ 30 बजे पटाखे की चिनगारी से आग लग गयी़ इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी़ आसपास के लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका़ बाद में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और तीन घंटे तक मशक्कत की, तब आग पर काबू पाया गया.
सुखदेवनगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची़ अभी तक नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है़ लोगों का कहना है कि छठ के दौरान रॉकेट (पटाखा) छोड़ने से आग लगी. गोदाम की बाउंड्री ऊंची होने के कारण तुरंत इसका पता नहीं चल पाया. जब आग की लपटें उठने लगीं, तो लोगाें को इसकी जानकारी मिली. सुखदेवनगर थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है़