अपने कार्यों को सर्वोत्तम ढंग से अंजाम दें युवा : फादर सुधीर
रांची: सोसाइटी ऑफ जीसस द्वारा रांची, गुमला, बरवे, सिमडेगा, बुंडू व खूंटी क्षेत्र में संचालित शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए संत जोंस इंगलिश मिडियम स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय युवा सम्मेलन ‘माजिस’ का रविवार को समापन हुआ़ मौके पर मुख्य अतिथि फादर सुधीर मिंज ने कहा कि माजिस का अर्थ किसी भी कार्य को […]
रांची: सोसाइटी ऑफ जीसस द्वारा रांची, गुमला, बरवे, सिमडेगा, बुंडू व खूंटी क्षेत्र में संचालित शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए संत जोंस इंगलिश मिडियम स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय युवा सम्मेलन ‘माजिस’ का रविवार को समापन हुआ़ मौके पर मुख्य अतिथि फादर सुधीर मिंज ने कहा कि माजिस का अर्थ किसी भी कार्य को सर्वोत्तम तरीके से करना है़ माजिस का व्यापक दर्शन है, जिससे जुड़कर युवा अपने जीवन, संस्कृति, सभ्यता, बौद्धिकता व आत्मिकता को सशक्त कर सकते है़ं
फादर अमर बेक ने कहा कि माजिस का मार्ग अपना कर युवा स्वयं को और बेहतर बना सकते है़ं वहीं पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि सफलता के लिए संघर्ष जरूरी है़ फादर जस्टिन तिर्की ने कहा कि खुशहाल समाज के निर्माण में युवा महती भूमिका निभा सकते है़ं.
आदिवासी मुद्दों पर चर्चा
अधिवक्ता फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने कहा कि आदिवासियों के हक-अधिकार बचाये रखने के लिए कई प्रावधान है़ं, पर स्थानीयता नीति, सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट, पेसा कानून आदि के साथ छेड़छाड़ की जा रही है़ आज यह समाज विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है़ अपने अधिकारों को जानने की जरूरत है़ पूर्व अाइएएस विनोद किस्पोट्टा ने कहा कि आदिवासी मुद्दों को समझने के लिए आदिवासी भावना व उनका मर्म समझना होगा़ ऑल इंडिया रेडियाे से जुड़ी पूनम केरकेट्टा ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में युवाओं को मीडिया में आने व आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर विचार रखने की जरूरत है़.
मंच संचालन फादर फ्रेड्रिक कुजूर, ब्रदर नवीन तिग्गा व जीवन जेकब लकड़ा ने किया़ कार्यक्रम में फादर पैट्रिक केरकेट्टा, फादर फ्लोरेंस कुजूर, फादर जयवंत, फादर विनोद, फादर मनोहर, फादर अमर बेक व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 571 युवा शामिल हुए़