रांची : रिम्स में सोमवार को लेबर रूम में बच्चा बदलने का मामला सामने आया. प्रसूता आरती देवी के ससुरालवालों ने बेटा बदल कर बेटी थमाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हालांकि आरती के मायकेवाले व रिम्स प्रबंधन इसे अफवाह बता रहे हैं. प्रसूता के भाई राजेश लहरी (राजधनबार निवासी) ने बताया कि रविवार को आरती के ससुराल वाले उसे चितरपुर (रामगढ़) से लेकर रिम्स पहुंचे थे.
सोमवार की सुबह आरती का ऑपरेशन किया गया. ससुरालवालों ने मेरी बहन से फोन करा कर बताया कि बच्चा बदल दिया गया है, आप लोग रिम्स आ जाइये. यहां आने पर सभी नर्स ने बताया कि बेटी ही हुई है. आरती की मां का भी कहना है कि बेटी ही हुई है, ससुराल वाले खर्च के डर से झूठ बोल कर भाग गये. इधर,प्रसूता आरती देवी (25 वर्ष) का कहना है कि नर्स व आसपास के लोग बोल रहे थे कि बेटा हुआ है, बाद में कहा जा रहा है कि बेटी हुई है. महिला व बच्ची को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है़
बच्चा बदलने की बात गलत है. ससुराल वाले कुछ कह रहे हैं और मायके वाले कुछ और. झूठी अफवाह फैलायी जा रही है.
डाॅ रघुनाथ प्रसाद, मेडिकल ऑफिसर, रिम्स