लगायें पर्यटन स्थलों व स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो प्रदर्शनी

रांची़ डीसी मनोज कुमार ने मंगलवार को झारखंड स्थापना दिवस की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के दिन लगने वाले स्टॉल में पर्यटन स्थल, स्वतंत्रता सेनानियों व सम्मानित व्यक्तियों की फोटो प्रदर्शनी भी लगायें. इस दौरान डीटीओ को निर्देश दिया कि 11 से 16 नवंबर तक छोटी बसों की व्यवस्था जरूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 7:45 AM
रांची़ डीसी मनोज कुमार ने मंगलवार को झारखंड स्थापना दिवस की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के दिन लगने वाले स्टॉल में पर्यटन स्थल, स्वतंत्रता सेनानियों व सम्मानित व्यक्तियों की फोटो प्रदर्शनी भी लगायें. इस दौरान डीटीओ को निर्देश दिया कि 11 से 16 नवंबर तक छोटी बसों की व्यवस्था जरूर रखें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इन बसों का उपयोग किया जा सके.

इसके अलावा उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मेला के दौरान मोबाइल एंबुलेंस, मोबाइल शौचालय व विद्युत सज्जा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विकास मेला के दौरान परिसंपत्ति का भी वितरण किया जायेगा. मेला को लेकर प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया. बैठक में स्थापना दिवस के सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version