आदर्श ग्राम की योजनाएं जल्द पूरी करें : नथवाणी
रांची: राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी ने मंगलवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक की. यह बैठक बड़ाम व चुट्टू पंचायत को आदर्श ग्राम बनाने से पूर्व वहां चल रही योजनाओं की समीक्षा के लिए की गयी. मौके पर उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं की स्थिति की जानकारी […]
रांची: राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी ने मंगलवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक की. यह बैठक बड़ाम व चुट्टू पंचायत को आदर्श ग्राम बनाने से पूर्व वहां चल रही योजनाओं की समीक्षा के लिए की गयी. मौके पर उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही समय से योजनाएं पूरी करने का निर्देश दिया. इस दौरान सांसद श्री नथवाणी ने 13.75 किमी रांची-पुरूलिया रोड होते हुए आरा गेट तक जानेवाली सड़क की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस रोड के लिए टेंडर जारी कर दिसंबर माह तक कार्य प्रारंभ कर दें.
वहीं, हरा घाट से जाराटोली तक जानेवाली सड़क की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली. उन्हें अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इस सड़क के लिए अब तक डीपीआर ही तैयार हुई है. इसे अविलंब शुरू करने की बात कही गयी. बड़ाम में फुटबॉल स्टेडियम भी बनाये जाने हैं, इसके लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गयी है. बताया गया कि इससे संबंधित प्रस्ताव भी खेल विभाग को भेज दिया गया है.
सांसद ने बड़ाम में कम्यूनिटी हॉल भी बनाने की बात कही है. हालांकि यह कार्य सांसद कोटे से होगा. सांसद ने आदर्श ग्राम में लोगों को छोटे-छोटे राेजगार के लिए लोन देने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही. इसके अलावा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालयों के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली. बैठक में डीसी मनोज कुमार, डीडीसी वीरेंद्र कुमार सिंह, संगीता लाल, नरेंद्र गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.