Loading election data...

झारखंड में बैंक शाम आठ बजे तक खुलेंगे, एटीएम 10 नवंबर को भी रहेंगे बंद

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिजर्व बैंक और विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद घोषणा की कि राज्य में लोगों को सुविधाजनक ढंग से पांच सौ और दो हजार के नये नोट उपलब्ध कराने और पांच सौ एवं एक हजार के पुराने नोट वापस लेने के लिए कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 8:58 PM

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिजर्व बैंक और विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद घोषणा की कि राज्य में लोगों को सुविधाजनक ढंग से पांच सौ और दो हजार के नये नोट उपलब्ध कराने और पांच सौ एवं एक हजार के पुराने नोट वापस लेने के लिए कल से बैंकों की शाखाएं प्राशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रात: दस से रात्रि आठ बजे तक खुली रहेंगी लेकिन बैंक एटीएम 10 नवंबर को भी बन्द रहेंगे.

मुख्यमंत्री ने रिजर्व बैंक एवं अन्य बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद आनन फानन में बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.
मुख्यमंत्री ने बताया कि आम लोगों को नोटों को बदलने में कोई असुविधा न हो इसके लिए बैंकों के साथ राज्य सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है और बैंक शाखाओं और डाकघरों पर राज्य सरकार व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी. उन्होंने लोगों से अपने पुराने नोट बदलने को लेकर परेशान होने या हड़बड़ी करने से परहेज करने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह पर भी ध्यान नहीं देने का भी आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version