कैश आैर जेवरात की हाे गयी चाेरी
रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एम-70 निवासी सीसीएल के पूर्व अधिकारी भुनेश्वर कुमार के घर से 50-100 रुपये की गड्डी सहित लाखों की चोरी हो गयी. घटना दीवाली से लेकर मंगलवार रात के बीच हुई है. चोर अपने साथ घर में रखे 10, 20, 50, 100 की गड्डी सहित लगभग 30 हजार नगद और […]
रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एम-70 निवासी सीसीएल के पूर्व अधिकारी भुनेश्वर कुमार के घर से 50-100 रुपये की गड्डी सहित लाखों की चोरी हो गयी. घटना दीवाली से लेकर मंगलवार रात के बीच हुई है. चोर अपने साथ घर में रखे 10, 20, 50, 100 की गड्डी सहित लगभग 30 हजार नगद और लगभग साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के गहने ले गये़ इस संबंध में भुनेश्वर कुमार ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़.
घर पर नहीं थे परिवार के लोग : बताया जाता है कि भुनेश्वर कुमार का परिवार दीवाली के पहले मुजफ्फरपुर त्योहार मनाना गया था. बुधवार को वहां से लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई. चोर मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे थे और आलमारी का सारा सामान बेड पर बिखेर दिया़ अधिकारी की पुत्री बैंक मेें कार्यरत है. उन्होंने बताया कि घर में खर्च के लिए नयी नोटों की करंसी रखी थी़ 15-20 चांदी के सिक्के, अन्य गहने, नगद सहित कुल तीन से चार लाख रुपये के सामानों की चोरी हुई है़ .
इधर, सूचना मिलते ही अरगोड़ा पुलिस जांच के लिए पूर्व अधिकारी के घर पहुंची. थाना प्रभारी रतिभान सिंह ने कहा कि घर से नगदी सहित कुल डेढ़ लाख रुपये की चोरी हुई है़