रांची: केंद्रीय कर्मचारियों की हड़ताल आज से
रांची: केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर राज्य के केंद्रीय कर्मचारी बुधवार और गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे. इसमें आयकर, डाक, सेंट्रल एक्साइज, सीजीएचएस, आरएमएस विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. इन कर्मचारियों की मुख्य मांग 50 प्रतिशत डीए को मूल वेतन में जोड़ कर महंगाई भत्ते की गणना करना है. इसके अलावा 2014 से सातवें […]
रांची: केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर राज्य के केंद्रीय कर्मचारी बुधवार और गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे. इसमें आयकर, डाक, सेंट्रल एक्साइज, सीजीएचएस, आरएमएस विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. इन कर्मचारियों की मुख्य मांग 50 प्रतिशत डीए को मूल वेतन में जोड़ कर महंगाई भत्ते की गणना करना है.
इसके अलावा 2014 से सातवें वेतन आयोग का गठन करना, खाली पदों को भरना, ग्रामीण डाक सेवा को छठे वेतन आयोग में शामिल करने सहित 15 सूत्री मांगें शामिल हैं. केंद्रीय कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर संबंधित कार्यालयों के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे.