रोड शो: दिखायी देश-विदेश के उद्योगपतियों ने दिलचस्पी, प्रस्ताव धरातल पर लाना चुनौती
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 27 नवंबर से दो दिसंबर तक सिंगापुर और चीन में रोड शो करेंगे. मुख्यमंत्री का यह दूसरा विदेश दौरा है. इस दौरान वह रोड शो करेंगे और निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे. सीएम इससे पूर्व सात बार रोड शो कर चुके हैं. इन रोड शो में […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 27 नवंबर से दो दिसंबर तक सिंगापुर और चीन में रोड शो करेंगे. मुख्यमंत्री का यह दूसरा विदेश दौरा है. इस दौरान वह रोड शो करेंगे और निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे. सीएम इससे पूर्व सात बार रोड शो कर चुके हैं. इन रोड शो में बड़ी कंपनियों से लेकर छोटी कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव दिया है. वहीं अडाणी, एसीसी, ओरेकल, श्री सीमेंट जैसी कंपनियों के साथ एमओयू भी हुआ है.
रोड शो में सबसे अधिक प्रस्ताव आइटी, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को मिले हैं. कई प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने रोड शो में आये अबतक के प्रस्तावों की समीक्षा इनपर तेजी से काम करने का निर्देश दिया था. विभागों के समक्ष इन प्रस्तावों को धरातर पर उतारने की चुनौती भी है.
सदर अस्पताल रांची और नारायणा हृदयालय को लेकर अबतक फैसला नहीं हो सका है. अानंदलोक अस्पताल को भूमि आवंटित नहीं की गयी है. अडाणी के पावर प्लांट को लेकर दूसरे चरण का एमओयू हो चुका है, पर अडाणी के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है भूमि अधिग्रहण करना. इस रिपोर्ट में रोड शो में मिले प्रस्तावों की स्थिति का जिक्र किया गया है.