प्रमुख शहरों में जल्द शुरू करायें फ्री वाइ-फाइ सेवा

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के सभी प्रमुख शहरों में फ्री वाइ-फाइ की सुविधा शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. श्री दास गुरुवार को उद्योग, खान एवं आइटी विभाग की समीक्षा कर रहे थे. फाइलों का परिचालन तेज हो, इसके लिए उन्होंने कार्मिक, आइटी, उद्योग सहित पांच विभागों का चयन कर दिसंबर माह तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 1:09 AM
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के सभी प्रमुख शहरों में फ्री वाइ-फाइ की सुविधा शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. श्री दास गुरुवार को उद्योग, खान एवं आइटी विभाग की समीक्षा कर रहे थे. फाइलों का परिचालन तेज हो, इसके लिए उन्होंने कार्मिक, आइटी, उद्योग सहित पांच विभागों का चयन कर दिसंबर माह तक ई-ऑफिस शुरू करने का निर्देश दिया.

सीएम ने साइबर क्राइम कंट्रोल व साइबर सिक्यूरिटी की मजबूती के लिए कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया. विभाग द्वारा बैठक में बताया गया कि जल्द ही डिजिटल अॉनलाइन क्लासेज शुरू की जायेगी. विभाग ने बताया कि शुरुआत में सभी पंचायत मुख्यालय के विद्यालयों को इससे जोड़ा जायेगा. ट्रिपल आइटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जल्द ही सांगा में इसका काम शुरू किया जायेगा. दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक स्टार्टअप के लिए झारखंड इनोवेशन लैब की शुरुआत कर दी जायेगी. इसमें आइआइएम अहमदाबाद की सेवा ली जायेगी.
जियोलॉजिकल पार्क बनेगा : श्री दास ने कहा कि राज्य के खनिजों की जानकारी सभी को हो, इसके लिए एक जियोलॉजिकल म्यूजियम बनायें, ताकि छात्रों के साथ-साथ बाहर से आनेवाले पर्यटक भी खनिज से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि झारखंड का माइंस मैप बनायें और नयी संभावनाओं को तलाशें. झारखंड में बहुमूल्य खनिज की भरमार है. श्री दास ने कहा कि राज्य खनिज संपदा से भरपूर है. और भी कई प्रकार के खनिज मिलने की संभावनाएं हैं इसके लिए विभागीय स्तर पर विशेष सर्वे कराया जाये. उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम में आनेवाले प्रस्तावों की साप्ताहिक समीक्षा मुख्य सचिव स्तर से करें तथा ज्यादा से ज्यादा आवेदनों का निष्पादन करें. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, विभागीय सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, आइटी निदेशक उमेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version