रविवार को खुले रहेंगे प्रधान डाकघर, एचइसी कर्मचारियों के बोनस को लेकर हुई वार्ता

रांची. वर्ष 2014-15 के एचइसी के बोनस के विवाद के संबंध में क्षेत्रीय श्रमायुक्त जीएस दोराई बुरु की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय बैठक हुई. बैठक में एचइसी प्रबंधन व हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. श्रमिकों की मांग रखते हुए यूनियन के राणा संग्राम सिंह ने कहा कि केरला उच्च न्यायालय, कर्नाटक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 1:09 AM
रांची. वर्ष 2014-15 के एचइसी के बोनस के विवाद के संबंध में क्षेत्रीय श्रमायुक्त जीएस दोराई बुरु की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय बैठक हुई. बैठक में एचइसी प्रबंधन व हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. श्रमिकों की मांग रखते हुए यूनियन के राणा संग्राम सिंह ने कहा कि केरला उच्च न्यायालय, कर्नाटक व मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने बोनस भुगतान पर रोक लगाया है लेकिन झारखंड उच्च न्यायालय ने रोक नहीं लगाया है. एचइसी झारखंड उच्च न्यायालय के परिपेक्ष्य में आता है.

इसलिए एचइसी वर्ष 2014-15 के बोनस का अंतर का भुगतान अविलंब करे. इस पर एचइसी प्रबंधन की ओर से दीपक दूबे ने कहा कि मुख्य श्रमायुक्त भारत सरकार को ई मेल भेज कर भुगतान के संबंध में सलाह मांगी गयी है. इस पर श्रमायुक्त श्री बुरु ने 23 नवंबर को बैठक करने की बात कही. बैठक में लीलाधर सिंह, शैल कुमार, गिरीश कुमार चौहान, करमदेव सिंह, शनि कुमार, शेख मैजुल, भोला साहू, सूरज सिंह, भीम सिंह, कमलेश सिंह, नदीम अंसारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version