15 जनवरी से रिम्स में दांतों का सभी इलाज
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी शुक्रवार की दोपहर तीन बजे रिम्स पहुुंचे. रिम्स निदेशक एवं अधीक्षक के साथ बैठक की. इसके बाद प्रभात खबर को बताया कि रिम्स की बेहतरी की कोशिश की जा रही है. शीघ्र ही यहां कई सेवाएं शुरू होगी. डेंटल हॉस्पिटल में 15 जनवरी से कई सेवाओं की शुरुआत की […]
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी शुक्रवार की दोपहर तीन बजे रिम्स पहुुंचे. रिम्स निदेशक एवं अधीक्षक के साथ बैठक की. इसके बाद प्रभात खबर को बताया कि रिम्स की बेहतरी की कोशिश की जा रही है. शीघ्र ही यहां कई सेवाएं शुरू होगी. डेंटल हॉस्पिटल में 15 जनवरी से कई सेवाओं की शुरुआत की जायेगी, जिसमें मरीजों के दांत से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज किया जायेगा.
मेकेनाइज्ड लाउंड्री मशीन जनवरी से चालू हो जायेगा, जिससे ऑपरेशन थियेटर एवं मरीजों के बेड पर साफ-सुथरी चादरें दिखायी देंगी. छह माह में रिम्स में इनफाॅरमेंशन मैनेजमेंट सिस्टम शुरू हो जायेगा. अस्पताल को पूरी तरह सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जायेगा.
सोलर प्लांट शीघ्र चालू होगा : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि जरेडा के माध्यम से रिम्स में 400 किलोवाट का सोलर प्लांट लगा है, जो शीघ्र ही चालू होनेवाला है. इससे रिम्स के ओटी एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बिजली की सप्लाई की जायेगी. सोलर से बिजली की आपूर्ति होने से रिम्स को बिजली मद में चार लाख रुपये की बचत होगी.
चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल मिला : स्वास्थ्य मंत्री से चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल भी मिला. चिकित्सकों ने रिम्स की बेहतरी के लिए आवश्यक सुझाव भी दिये. तीनों मेडिकल कॉलेज को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह किया. मंत्री ने कहा कि वह चिकित्सकों की समस्या के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. डीएसीपी दिलाया गया. एक चिकित्सक ने कहा कि बेहतरी के लिए सीनियर चिकित्सकों की टीम बनायी जाये, जो समय-समय पर चिकित्सकाें को सुझाव दें.