दिव्यांग बच्चों को मिला स्थानीय कानूनी अभिभावक प्रमाण पत्र

रांची: नेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में दिव्यांगों के स्थानीय कानूनी अभिभावक प्रमाण पत्र वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को रांची समाहरणालय भवन के ब्लॉक-ए के सभागार में किया गया. उपायुक्त मनोज कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बच्चों को स्थानीय कानूनी अभिभावक प्रमाण पत्र का वितरण किया. उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 7:42 AM
रांची: नेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में दिव्यांगों के स्थानीय कानूनी अभिभावक प्रमाण पत्र वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को रांची समाहरणालय भवन के ब्लॉक-ए के सभागार में किया गया.
उपायुक्त मनोज कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बच्चों को स्थानीय कानूनी अभिभावक प्रमाण पत्र का वितरण किया. उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है. इस प्रमाण पत्र के मिलने से अभिभावक अपने बच्चों से संबंधित कानूनी निर्णय लेने में सक्षम हो सकेंगे. जिन बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है, उन्हें सरकार की योजनाओं से भी जोड़ा जायेगा.

योजनाअों का सीधा लाभ दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से जागरूकता लाने की अपील की. बताया गया कि दिव्यांग जनों से संबंधित सर्वे करवाया गया. इसमें लगभग 600 बच्चों को चिह्नित किया गया है. इन्हें शीघ्र कानूनी अभिभावक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवसर पर समाज कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार लाल, जिला कल्याण पदाधिकारी अर्जुन, सचिव मधुर मुस्कान सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version