प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन, उमड‍़े श्रद्धालु

रांची: गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा मैदान से दोपहर दो बजे नगर कीर्तन निकाला गया. पांच निशानची व पंज प्यारे की अगुवाई में फूलों से सजे वाहन पर श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया. नगर कीर्तन रातू रोड, प्यादा टोली, गांधी चौक, महावीर चौक, शहीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 7:43 AM
रांची: गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा मैदान से दोपहर दो बजे नगर कीर्तन निकाला गया. पांच निशानची व पंज प्यारे की अगुवाई में फूलों से सजे वाहन पर श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया. नगर कीर्तन रातू रोड, प्यादा टोली, गांधी चौक, महावीर चौक, शहीद चौक, शास्त्री मार्केट, अलबर्ट एक्का चौक, डेली मार्केट, मेन रोड गुरुद्वारा, चर्च कॉम्प्लेक्स, रोस्पा टावर, लाला लाजपत राय चौक से होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल पहुंचा. वहां नगर कीर्तन में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. गुरु को फल, मिठाई आदि अर्पित किया गया. विभिन्न संस्थाओं, व्यापारिक व राजनीतिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा की गयी.
रास्ते भर शबद-कीर्तन हुआ: गुरुद्वारा साहिब मेन रोड, स्टेशन रोड, गुरुद्वारा कडरू, पीपी कंपाउंड व गुरुद्वारा पिस्का मोड़ के जत्थे द्वारा रास्ते में शबद-कीर्तन किया गया. गुरुनानक स्कूल व गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा ड्रम बैंड प्रस्तुत किया गया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
गतका पार्टी के खेल को लोगों ने सराहा : अमृतसर की शमशीर गतका पार्टी के सदस्यों द्वारा डीजे की धून पर किये गये मार्शल आर्ट के प्रदर्शन को लोगों ने खूब पसंद किया. छह वर्षीय यश कमलप्रीत सिंह के करतब को लोगों ने काफी सराहा .

Next Article

Exit mobile version