आइटीआइ के छात्र ने की आत्महत्या
रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के खादगढ़ा निवासी आइटीआइ के छात्र शुभम कुमार ने शनिवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में रस्सी के सहारे लटका मिला. वह मूल रूप से मांडर थाना क्षेत्र के चोरेया का रहने वाला था. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. शव को अपने कब्जे में कर […]
रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के खादगढ़ा निवासी आइटीआइ के छात्र शुभम कुमार ने शनिवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में रस्सी के सहारे लटका मिला. वह मूल रूप से मांडर थाना क्षेत्र के चोरेया का रहने वाला था.
सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. शव को अपने कब्जे में कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार शुभम कुमार, विजय साहू के मकान में किरायेदार के रूप में रहता था. उसके साथ दोस्त नीरज और अमित भी रहते थे. शुभम घर पर ही था, जबकि उसके दोस्त शनिवार की सुबह करीब नौ बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए चले गये थे.
दोनों जब ट्यूशन पढ़ कर वापस लौटे, तब कमरे का दरवाजा बंद पाया. किसी अनहोनी की आशंका पर उन्होंने घटना की जानकारी मकान मालिक को दी. विजय साहू से सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस की उपस्थिति में दरवाजा खोल कर शुभम का शव नीचे उतारा गया. शुभम ने आत्महत्या क्यों की, प्रारंभिक जांच में पुलिस के लिए यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मौत के कारण का पता लगा रही है. युवक की हत्या तो नहीं हुई, इस बिंदु पर आगे जांच के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.