आनंद मेले में उमड़ी भीड़ रंगारंग कार्यक्रम की धूम

रांची : सीएनआइ संत पॉल कैथेड्रल परिसर में पेरिश दिवस के मौके पर 55वें आनंद मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. लोग लजीज व्यंजनों और तरह-तरह के गेम्स का आनंद लेते दिखे़ बच्चों व युवाओं में खासा उत्साह था़ इसके अतिरिक्त रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिसमें संडे स्कूल, स्टूडेंट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 7:02 AM
रांची : सीएनआइ संत पॉल कैथेड्रल परिसर में पेरिश दिवस के मौके पर 55वें आनंद मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. लोग लजीज व्यंजनों और तरह-तरह के गेम्स का आनंद लेते दिखे़
बच्चों व युवाओं में खासा उत्साह था़ इसके अतिरिक्त रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिसमें संडे स्कूल, स्टूडेंट्स क्रिश्चियन मूवमेंट, समर्पित ग्रुप, धुमसा टोली, मिशन कंपाउंड, डॉ एर्नोल्ड इट्स स्कूल ऑफ नर्सिंग, गाइडिंग रेबेल ग्रुप, प्रभुदास नाग ग्रुप, सिमेट्री संडे स्कूल, गुंगू टोली व संत मार्ग्रेट हॉस्टल ने शिरकत की. मंच का संचालन राजकुमार नागवंशी ने किया़ इस अवसर पर बिशप बीबी बास्के, रेव्ह अरुण बरवा, रेव्ह मार्सेलन गुड़िया, रेव्ह जोलजस कुजूर, रेव्ह इमानुएल बाड़ा, रेव्ह एसपी लुगुन व अन्य उपस्थित थे़
सुबह को हुई धन्यवादी आराधना:
इससे पूर्व सुबह को संत पॉल कैथेड्रल में हुई धन्यवादी प्रार्थना में डिकन डाॅ उदित एक्का ने कहा कि हमें संपूर्ण हृदय से परमेश्वर की महिमा करनी चाहिए़ जो गुण हमें परमेश्वर ने दिये हैं, उनका प्रयोग लोगों की खुशहाली के लिए करे़ं

Next Article

Exit mobile version