गुरुनानक स्कूल में होगा मुख्य समारोह

रांची : गुरुनानक देव जी का 548 वां प्रकाश पर्व रविवार को मनाया जायेगा. इस अवसर पर गुरुनानक स्कूल परिसर पीपी कंपाउंड में समारोह का आयोजन होगा. सोमवार की सुबह लोग गुरु की पूजा-अर्चना कर गुरुनानक स्कूल में सजनेवाले विशेष दीवान में हिस्सा लेंगे. यहां सुबह में सहज पाठ संपन्न होने के बाद सुबह 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 7:04 AM
रांची : गुरुनानक देव जी का 548 वां प्रकाश पर्व रविवार को मनाया जायेगा. इस अवसर पर गुरुनानक स्कूल परिसर पीपी कंपाउंड में समारोह का आयोजन होगा. सोमवार की सुबह लोग गुरु की पूजा-अर्चना कर गुरुनानक स्कूल में सजनेवाले विशेष दीवान में हिस्सा लेंगे. यहां सुबह में सहज पाठ संपन्न होने के बाद सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक विशेष दीवान सजेगा.
अमृतसर हुजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर वाले हरचरण सिंह खालसा व लुधियाना के भाई दविंद्रर सिंह सोडी कीर्तन गायन करेंगे. ज्ञानी गुरुबख्श सिंह यूके वाले व भाई भुपिंद्रर सिंह जालंधरवाले गुरुनानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे. इसके अलावा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड में भी सुबह में प्रात:कालीन दीवान सजेगा.
नवनिर्मित हॉल में होगा समारोह, लंगर की भी व्यवस्था: समारोह का आयोजन नवनिर्मित हॉल परिसर में होगा. हॉल परिसर को सजाने-संवारने का काम पूरा कर लीया गया है. समारोह के दौरान लंगर की भी व्यवस्था की गयी है. रविवार को यहां लंगर तैयार करने की सेवा शुरू हुई.
काफी संख्या में लोगों ने इसमें सहयोग किया. वहीं रात में सिख सेवक जत्था के नेतृत्व में इसे तैयार किया गया. लंगर के लिए चावल, सब्जी, दाल, सलाद आदि तैयार किये गये. वहीं प्रसादा(रोटी) के लिए आसपास के घरों में आटा भिजवा गया. वे लोग प्रसादा तैयार कर लंगर में लायेंगे. देर रात में कड़ाह प्रसाद तैयार किया गया, जिसे सोमवार को साध संगत को दिया जायेगा. सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद से लंगर शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version