मिटाना है गरीबी का नामोनिशान : सीएम

रांची/रातू: गरीब की सेवा करने के लिए सत्ता में हूं. गरीबी का नामोनिशान मिटाने के लिए राज्य का विकास करना हमारा लक्ष्य है. राज्य बने 16 साल हो गये. अधिकांश समय राज्य में विपक्ष की सरकार रही, फिर भी विकास नहीं हुआ. हम स्थानीय नीति, सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर राज्य को विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 1:03 AM
रांची/रातू: गरीब की सेवा करने के लिए सत्ता में हूं. गरीबी का नामोनिशान मिटाने के लिए राज्य का विकास करना हमारा लक्ष्य है. राज्य बने 16 साल हो गये. अधिकांश समय राज्य में विपक्ष की सरकार रही, फिर भी विकास नहीं हुआ. हम स्थानीय नीति, सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर राज्य को विकास की ओर ले जाना चाह रहे हैं, तो वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. लोग कुछ नेता से सावधान होकर गुमराह होने से बचें.

सरकार ने राज्य में पलायन रोकने के लिए व्यापक योजना आरंभ की है. वहीं, अगले साल ई-ग्राम हेतु सभी स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत की जायेगी. राज्य में उग्रवाद में कमी आयी है. अगले दो-तीन माह में रोजगार के हजारों अवसर ग्रामीणों को प्रदान किये जायेंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को आदिवासी बाल विकास विद्यालय परिसर में आयोजित कार्तिक उरांव केे 92वें जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि समाज के बिखराव से सपना पूरा नहीं कर सकते. समाज को संगठित कर शिक्षा के माध्यम से गरीबी को समाप्त करना है. गांव में जब तक समृद्धि नहीं होगी, तब तक विकास अधूरा रहेगा. गांव में सिंचाई, स्कूल अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना कर विकास करना है.

मुख्यमंत्री ने परिषद को कल्याण विभाग का स्कूल देने व मुख्यमंत्री कोष से तीन लाख सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. वहीं, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, गंगोत्री कुजूर, पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शाहदेव, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, सीमा शर्मा, डॉ लक्ष्मण उरांव, प्रमुख सुरेश मुंडा ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर कार्तिक उरांव के आदर्शों को आत्मसात कर समाज के लिए काम करने की अपील की. इससे पूर्व कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. वृक्षारोपण व दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक शिवशंकर उरांव ने की.
स्वागत भाषण रंजीत मिश्रा व संचालन सपना रानी ने किया. मौके पर नागपुरी गायक मधु मंसुरी समेत राज्य के बाहर से आये प्रतिनिधियों व स्कूली बच्चों ने गीत-संगीत प्रस्तुत किया. समारोह में सरयू सिंह, उदय जायसवाल, राजेश सिंह, सीताराम साहू, मुखराम सिंह, शिवपूजन साहू, गोपाल प्रसाद, प्रवीण सिंह सहित सैकड़ों अभिभावक व परिषद के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version