सीएम आवास घेराव स्थगित

रांची: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने 10 साल सेवा पूरी करनेवाले निरीक्षकों को राजपत्रित पदों पर प्रमोशन देने की मांग की है. कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से मुलाकात की थी. प्रधान सचिव से मुलाकात की जानकारी महासंघ की बैठक में दी गयी. बताया कि मुलाकात के बाद कर्मचारी महासंघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 1:03 AM
रांची: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने 10 साल सेवा पूरी करनेवाले निरीक्षकों को राजपत्रित पदों पर प्रमोशन देने की मांग की है. कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से मुलाकात की थी. प्रधान सचिव से मुलाकात की जानकारी महासंघ की बैठक में दी गयी. बताया कि मुलाकात के बाद कर्मचारी महासंघ ने 26 नवंबर के प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.

अांदोलन एक माह के लिए स्थगित कर दिया गया है. महासंघ के महासचिव सुनील कुमार साह ने बताया कि सचिव ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार की अनुशंसा के अनुरूप सांतवा वेतनमान लागू करने की भी मांग की गयी है.

इसके अलावा सभी कर्मचारियों को परिवहन भत्ता देने, महिला प्रसार पदाधिकारियों को सेवानिवृत्ति लाभ भुगतान करने, जनसेवकों को सचिव संवर्ग तथा पद सोपान के अनुसार एसीपी और एमएसीपी का लाभ देने की मांग की गयी है. बैठक में मुक्तेश्वर लाल, गणेश प्रसाद सिंह, शिवकुमार सिंह, जीवी राम, रामाशीष पासवान, चंद्रकांत सिंह, रामकांत मिश्र, अखिलेश्वर कुमार अंबष्ठ, किशोरी सिंह, डॉ गणेश राम, आशुतोष सिंह, रामबदन राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version