मुकेश पांडेय हत्याकांड: गढ़वा से आज लौटेगी पुलिस
रांची : कचहरी स्थित होटल राज रेसीडेंसी में डॉक्टरों की पिटाई से मुकेश पांडेय की मौत के मामले की जांच करने कोतवाली पुलिस की टीम सोमवार को गढ़वा गयी. मंगलवार काे सारी जानकारी हासिल कर टीम के लौटने की संभावना है़ कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि टीम वहां मुकेश पांडेय के संबंध […]
रांची : कचहरी स्थित होटल राज रेसीडेंसी में डॉक्टरों की पिटाई से मुकेश पांडेय की मौत के मामले की जांच करने कोतवाली पुलिस की टीम सोमवार को गढ़वा गयी. मंगलवार काे सारी जानकारी हासिल कर टीम के लौटने की संभावना है़ कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि टीम वहां मुकेश पांडेय के संबंध में पूरी जानकारी हासिल करेगी़ पुलिस की टीम वहां मुकेश पांडेय के परिवार से भी पूछताछ करेगी़ गौरतलब है कि 10 नवंबर की रात डॉक्टरों की पिटाई से मुकेश पांडेय की मौत हो गयी थी़.
इस संबंध में डॉ सचिन, डॉ मुकेश, डॉ अरुण कुमार देव, बबन सिंह, रॉबर्ट, पप्पू के खिलाफ मुकेश पांडेय के मित्र ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ डॉ सचिन व बबन सिंह ने सरेंडर कर दिया था़ कोतवाली पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था, जबकि दो डॉक्टराें सहित चार लोग अभी भी फरार है़ं.
आज आयेगा मुकेश पांडेय का परिवार : मुकेश पांडेय के एक मित्र ने बताया कि घटना की सही वजह पता करने मंगलवार को मुकेश का परिवार भी रांची आयेगा़ परिवार में उसके पिता और बहन की रांची आने की संभावना है़ वे लोग रांची आकर मुकेश के दोस्त शोबित रंजन सहित अन्य दोस्तों से सारी जानकारी लेंगे़ गौरतलब है कि मुकेश पांडेय के परिजनों ने शोबित रंजन पर हत्या में शामिल होने का शक जाहिर किया था़.
परिवार व पुलिस की मदद करेगा होटल प्रबंधन : होटल राज रेसीडेंसी के प्रशासक व एचआर हेड श्याम कुमार ने फोन पर कहा कि मुकेश पांडेय की मौत से होटल प्रबंधन को काफी दुख हुआ है़ हमें अगर थोड़ा भी आभास होता कि मुकेश पांडेय को अस्पताल ले जाने की आवश्यकता है, तो एंबुलेंस बुला कर उसे होटल से अस्पताल भेज देते़ उन्होंने कहा कि मुकेश पांडेय के परिवार को हर संभव मदद करेंगे़ वे चाहें, तो हमसे सीसीटीवी फुटेज लेने सहित अन्य मदद ले सकते है़ं