युवाओं को सशक्त बनाना हमारा लक्ष्य
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शिक्षित और आइटी झारखंड बना कर ही हम विकसित झारखंड बना सकते हैं. यूथ पावर को इंपावर करना हमारा लक्ष्य है. शिक्षा और कौशल विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है. उक्त बातें उन्होंने डीपीएस, रांची में अॉल झारखंड आइटी टैलेंट सर्च उड़ान 2016 कार्यक्रम में बच्चों को […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शिक्षित और आइटी झारखंड बना कर ही हम विकसित झारखंड बना सकते हैं. यूथ पावर को इंपावर करना हमारा लक्ष्य है. शिक्षा और कौशल विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है. उक्त बातें उन्होंने डीपीएस, रांची में अॉल झारखंड आइटी टैलेंट सर्च उड़ान 2016 कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कही.
श्री दास ने कहा कि आज आइटी के माध्यम से भ्रष्टाचार और बिचौलियों को समाप्त किया जा सकता है. लोगों को घर बैठे म्यूटेशन, बिजली बिल जमा करने सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करायी गयी है. जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटना पड़ता है. 2017 में गांव–गांव को नेट से जोड़ने के बाद इ–ग्राम, इ–सिटी की शुरुआत की जायेगी. इसे बढ़ावा देने के लिए राज्यभर में आइटी टैलेंट सर्च अभियान शुरू किया गया है. बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आइटी स्कॉलरशिप की शुरुआत भी की जा रही है. टैलेंट सर्च में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व निजी क्षेत्र के 4200 स्कूलों के लगभग डेढ़ लाख बच्चे शामिल हुए हैं.
लोगों को हुनरमंद बनाने की जरूरत
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी अभिशाप नहीं है और ऐसा नहीं है कि जिन्होंने शिक्षा ग्रहण नहीं की है, वे अज्ञानी हैं. उनके पास भी ज्ञान है, बुद्धि है, विवेक है. जरूरत है उन्हें हुनरमंद बनाने की. राज्य सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. बच्चों को सूचना तकनीक से लैस कर रही है. हमने स्टार्टअप पॉलिसी बनायी है. इसके तहत प्रतिभाशाली बच्चों को सॉफ्टवेयर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्हें लोन दिया जा रहा है. रांची में आइआइएम अहमदाबाद के माध्यम से झारखंड इनोवेशन लैब की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने शिक्षकों की भूमिका पर कहा कि शिक्षकों के हाथ में ही कल का भविष्य है. शिक्षक सभ्य और शिक्षित समाज का निर्माण करें. जिससे निजी स्कूल व सरकारी स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों का आदान–प्रदान हो. इससे उनकी सोच बदलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दिसंबर से कई विभाग पेपर लेस हो जायेंगे. इस पर कार्य किया जा रहा है.
102 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगी झारखंड सरकार
आइटी सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने उड़ान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुल सफल 102 विद्यार्थियों को सरकार छात्रवृत्ति देगी, जो प्रत्येक माह दो से चार हजार के बीच होगा. प्राचार्य डॉ राम सिंह ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की प्रतिभा को तलाशना, तकनीकी रूप से उन्हें जागरूक और सशक्त करना, आइटी क्षेत्र में रुचि बढ़ाना ही उड़ान का उद्देश्य है. मौके पर निदेशक उमेश प्रसाद साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
सीएम ने बच्चों से पूछे सवाल, किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विभिन्न जिलों से आये बच्चों से दो-तीन सवाल किये. सही जवाब देनेवालों में आदर्श कृष्णा (हजारीबाग), आशीष प्रमाणिक व कुमार अभिनाष (सिमडेगा) को सम्मानित किया गया. इसके बाद चयनित विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं सीएम ने वीडियो कांफ्रेंस से बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन ऑडियो खराब होने के कारण बात नहीं हो सकी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के ज्ञान आधारित युग में शिक्षा का अहम स्थान है.