14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ कन्याओं का आदर्श विवाह कराया गया

रांची: श्री लक्ष्मी नाथ ट्रस्ट सेवा समिति डोरंडा द्वारा सोमवार को श्री शिव महावीर मंदिर डोरंडा के प्रांगण में नौ कन्याओं का अादर्श विवाह कराया गया. विवाह समारोह में शामिल होने के लिए काफी संख्या में बाराती व सराती आये थे. इससे पूर्व भगवान सत्यनारायण की कथा हुई. कथा के बाद पंडित आशुतोष मिश्रा ने […]

रांची: श्री लक्ष्मी नाथ ट्रस्ट सेवा समिति डोरंडा द्वारा सोमवार को श्री शिव महावीर मंदिर डोरंडा के प्रांगण में नौ कन्याओं का अादर्श विवाह कराया गया. विवाह समारोह में शामिल होने के लिए काफी संख्या में बाराती व सराती आये थे. इससे पूर्व भगवान सत्यनारायण की कथा हुई. कथा के बाद पंडित आशुतोष मिश्रा ने कन्याओं का विवाह संपन्न कराया. इस दौरान सम्मानित अतिथि के रूप में सांसद रामटहल चौधरी, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री रामजी लाल सारडा, पार्षद लक्ष्मण कच्छप, पार्षद राजकुमार सिंटू, चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, एसी रंजन, आलोक वर्मा, सुभाष बोथरा,चंद्रकात रायपत, अोम प्रकाश टेकरीवाल,अनूप गुप्ता, राजेश साहू आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सचिव हरि प्रसाद विजय, सरदार अशोक सिंह, पुरुषोत्तम दास, जयनारायण विजय, किशोर विजयवर्गीय, अशोक सिंह, मोहन लाल विजय, उमेश विजय, गौरी शंकर ठाकुर, जयराम साव, रोहित शारडा, तुषार विजयवर्गीय आदि ने योगदान दिया.
वर-वधू को आशीर्वाद दिया : सभी दुल्हन लाल जोड़े में खूब जंच रही थी. दूल्हे भी सूट में खूब जंच रहे थे. विवाह समारोह के दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. विवाह के बाद उनकी विदाई हुई. विदाई की बेला में सभी की आंखें नम हो गयीं.
समिति की ओर से दिये गये उपहार : समिति की ओर से वर-वधू को उपहार भी दिये गये. उपहार स्वरूप उन्हें वस्त्र, स्टील बक्शा, गद्दा, तकिया, कंबल, प्रेशर कुकर, घड़ी, सफारी सूट, शृंगार के सामान व दैनिक उपयोग के सामान दिये गये.
इन जोड़ों का हुआ विवाह : रांची. आदर्श विवाह में गांगी लकड़ा का रंथू मिंज, माही लकड़ा का प्रकाश महली, मंजू तिर्की का गुड्डू कच्छप, मधु लकड़ा का सनचू कच्छप, पूजा कुजूर का विनय टोप्पो, कुमारी दीपिका का महादेव तिर्की, प्रतिमा कच्छप का सोहराई कच्छप, गुंजा कुमारी का संतोष कुमार, कुमारी बरखा का अजीत गोंसाई के साथ विवाह हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें